ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, बड़े प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, फटाफट चेक करें नई दरें

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों में एक बार फिर इजाफा कर दिया है. बैंक ने 5 करोड़ रुपये या इससे ज्‍यादा राशि की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली बैंक एफडी पर आम ग्राहक को 5.5 फीसदी से 7 फीसदी वार्षिक दर (Axis Bank FD Rates) से ब्‍याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन को 5.5 से लेकर 7.75 फीसदी ब्‍याज बैंक देगा. नई ब्‍याज दरें 10 अप्रैल से लागू हो गई हैं.

एक्सिस बैंक के मौजूदा कस्टमर ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए एफडी अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर बैंक के नज़दीकी ब्रांच जाकर भी यह काम कर सकते हैं. जो लोग बैंक से किसी भी तरह की सेवाएं नहीं लेते उन्हें एफडी अकाउंट खोलने के लिए बैंक की निकटतम ब्रांच में ही जाना होगा. एक्सिस बैंक इस साल फरवरी और मार्च में भी 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों को बढ़ाया था.

5 से 10 करोड़ की एफडी की नई दरें

5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक की 7 दिन से 14 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहक को अब 5.50 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. 10 करोड़ से लेकर 24 करोड़ से कम की एफडी पर भी 5.50 फीसदी ब्‍याज दिया जाएगा. 15 दिन से 29 दिन की एफडी पर भी 5.50 फीसदी ब्‍याज बैंक देगा. 30 दिन से 45 दिन में मैच्‍योर होने वाली 5 करोड़ से लेकर 24 करोड़ से कम राशि वाली एफडी पर बैंक 5.55 फीसदी ब्‍याज देगा. 5 करोड़ से लेकर 24 करोड़ से कम राशि वाली 46 दिन से लेकर 60 दिन में पूरी होने वाली एफडी पर 5.80 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. 1 साल से लेकर 1 साल 4 दिन की अविध में पूरी होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. 2 साल से लेकर 30 महीने से कम की अवधि में मैच्‍योर होने वाली 5 करोड़ से लेकर 24 करोड़ रुपये से कम राशि वाली एफडी पर 7 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.

30 महीने से लेकर 3 साल से कम अवधि की 5 करोड़ से ज्‍यादा राशि वाली एफडी पर बैंक ने अब 7 फीसदी ब्‍याज देने की घोषणा की है. 10 करोड़ से लेकर 24 करोड़ से कम राशि वाली एफडी पर भी 7 फीसदी ब्‍याज बैंक देगा. 3 साल से लेकर 5 साल कम अ‍वधि वाली एफडी पर भी 7 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. 5 साल से लेकर 10 साल में पूरी होने वाली 5 करोड़ से ज्‍यादा राशि वाली एफडी पर 7 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. इसी तरह 5 करोड़ से लेकर 24 करोड़ से कम राशि वाली एफडी पर भी 7 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को 2 साल से लेकर 10 साल की अवधि में पूरी होने वाली एफडी पर 7.75 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.

Advertisement