
Haryana Electricity Bill Payment Online: केंद्र सरकार डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को लगातार बढ़ावा दे रही हैं। इसी कड़ी में अब हरियाणा में भी इससे जुड़ा एक अभियान शुरू हो चुका है। इसकी खासियत होगी कि डिजिटल पेमेंट करने वाली ग्रामीण पंचायत को मोटी रकम में पुरस्कार दिया जाएगा। दरअसल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कितना मिलेगा पुरस्कार
हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक पीसी मीणा ने जानकारी दी कि 95% डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को 5 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसी तरह 90 से ज्यादा और 95% से कम डिजिटल पेमेंट करने वाले पंचायत को 2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं तृतीय पुरस्कार 80 से 90% डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को 1 लाख रुपये की राशि इनाम के रुप में दी जाएगी।
बिजली वितरण निगम के प्रबंधक ने कही ये बात
गौरतलब है कि उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट के जरिए बिल का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में यह राशि पंचायतों को दी जाएगी। पीसी मीणा ने इस बात की भी जानकारी दी कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में तकरीबन 1400 करोड़ के जरिए किए जा रहे बिलों में से 1100 करोड़ रुपए ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से बिजली निगम में जमा हो रहे हैं। जिसका मतलब है कि बिजली निगम के कुल उपभोक्ताओं में से तकरीबन 60 फीसदी उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट के जरिए बिल का भुगतान कर रहे हैं।