बड़ी खबर! करनाल में DC और SP दफ्तर वाली बिल्डिंग से करीब ₹25 लाख के सरकारी कैश की हुई चोरी

करनाल में सरकारी कार्यालय भी चोरों के रडार पर आ चुके हैं। DC-SP ऑफिस की बिल्डिंग में स्थित सरल केंद्र में चोरों ने लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

मामले की जानकारी पुलिस को देते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। लगभग 20 लाख की चोरी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन टोटल अमाउंट का पता FSL टीम के आने के बाद ही पता चल पाएगा।

सरल केंद्र में CCTV कैमरे लगे हुए हैं। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जब CCTV कैमरों को खंगालने के लिए स्क्रीन की तरफ रुख किया तो स्क्रीन ब्लैंक थी, क्योंकि CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग वाला DVR बॉक्स ही गायब था। चोर इस बॉक्स को अपने साथ ले गए हैं। ऐसे में अब चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का प्रयास कर रही है। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

सरल केंद्र में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी चोरी की घटना हो गई। अगर चोरी हुई है तो किन परिस्थितियों में हुई है और सिक्योरिटी कहां पर भी थी। अब सभी सिक्योरिटी गार्ड व अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। ताकि कोई सुराग लग पाए।

लॉकर पर हो सकते फिंगर प्रिंट

सेक्टर 13 चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर ने बताया कि सरल केंद्र के लॉकर में लाखों रुपए का कैश रखा जाता है, लेकिन रात को लॉकर को तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और CCTV का DVR भी लेकर चले गए। अनुमान है कि 15 से 20 लाख रुपए चोरी हुए हैं। अभी तक लॉकर खोलकर नहीं देखा। हो सकता है कि लॉकर पर कोई फिंगर प्रिंट हो, ऐसे में एफएसएल टीम के आने के बाद ही लॉकर की अच्छी तरह से जांच की जाएगी।

सरकारी कार्यालय की बिल्डिंग में लाखों रुपए की चोरी की घटना के बाद हड़कंप की स्थिति मच गई है। ऐसे में लोगों के मन में भी सवाल उठ रहे हैं कि जब सरकारी कार्यालयों के भवन ही चोरों से सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है।

Advertisement