नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते को लेकर बड़ी खबर !

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर( ब्यूरो ) नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते ने एक बड़ी कार्रवाई कर वार्ड-18 की एकता कॉलोनी में अनाधिकृत रूप से बनाए गए निर्माण को तहस-नहस कर दिया। इस दौरान एक जेसीबी की मदद से 4-5 मकानो की फाउनडेशन और बंद गली में एक दीवार गिराकर उसे खोल दिया गया। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई में जिला जेल के सामने के जे राईस मिल परिसर में कथित रूप से काटी गई एक कॉलोनी में भी कई अवैध निर्माण गिरा दिए गए, 4 बिल्डिंग सील करने के साथ-साथ कॉलोनी में बनाई गई कुछ गलियां भी तोड़ी गई। बीडीपीओ करनाल अंकित चौहान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था, जिनके नेतृत्व में करीब 3 घण्टे तक कार्रवाई चली। करीब 40-50 पुलिस कर्मियो के मौजूद रहते डैमोलिशन स्टाफ का विरोध नही हुआ और म्यूनिसिपल एक्ट 1994 की धारा 263 के तहत सीलिंग तथा 261 व 350 के तहत तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शांति से निपट गई। नगर निगम के भवन निरीक्षक राजेश व विकास तथा स्टाफ से ललित एवं कुलदीप भी मौके पर मौजूद रहे।

उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव ने इस कार्रवाई को लेकर अनाधिकृत रूप से कॉलोनी काटकर निर्माण करवाने वालो को चेतावनी दी है कि बिना अनुमति तथा नियमो को तोड़कर अनाधिकृत रूप से कॉलोनी काटना कानूनन जुर्म है। ऐसे लोगों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट ना खरीदें, क्योंकि ऐसी जगहों पर प्लॉट खरीदे जाने के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाती और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जनता की सहूलियत और जानकारी के लिए नगर निगम की भवन निरीक्षक शाखा के बाहर ऐसी अवैध कॉलोनियों की सूची चस्पा की गई है, जिनमें आम जनता के लिए प्लॉट ना खरीदने की हिदायत दी गई है। कोई भी व्यक्ति जो किसी कॉलोनी में प्लॉट खरीदना चाहता है, वह नगर निगम कार्यालय में आकर अवैध कॉलोनी की सूची को अवश्य देख ले।

Advertisement