किसानों को बड़ा तोहफा, 25 लाख तक की कृषि मशीनों पर 50 फीसदी तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

Agriculture News: देश मे किसानों (Farmers) की आय बढ़ाने और उन्हें कृषि हेतु नई टेक्नोलॉजी की मशीनें (Agriculture Machine) कम दाम में उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार कई तरह की योजनाएं लाती रहती है. इसी कड़ी में कृषकों के लिए अब हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया. हरियाणा सरकार ने 55 से अधिक खेती की मशीनों (Agriculture Machine Subsidy) पर सब्सिडी देने मे फैसला लिया. हरियाणा सरकार इन मशीनों पर 50 फेसदी तक की सब्सिडी (Subsidy) देगी जिससे इनका दाम आधा हो जाएगा.

सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में 1500 रुपए से लेकर 25 लाख तक कि मशीनों में 50 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है. नई टेक्नोलॉजी की आधुनिक कृषि मशीनों को सब्सिडी देने के लिए हरियाणा सरकार ने 13 कंपनियों को चुना है. किसान इन 13 कंपनियों में से किसी से भी ये मशीनें खरीद सकते हैं. इस पर सरकार 50 फीसदी सब्सिडी देगी.

ऐसे करें आवेदन

सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना होगा. हरियाणा के सभी किसान भाई बागवानी विभाग के इस लिंक पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. https://hortnet.gov.in/StatesNewDesign/Login-har.aspx

इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. इस टोल फ्री नंबर में कॉल करने पर किसानों को योजना से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी. किसान अगर योजना के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो वो टोल फ्री नंबर (1800-180-2021) पर कॉल के योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement