
नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 146 रुपये की गिरावट के साथ 50,612 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 794 रुपये की गिरावट के साथ 57,305 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,641.8 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 19.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में गिरावट का रुख है और यह दशक के सबसे लंबी मासिक गिरावट के दौर में है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बढ़ने और डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से सोने के हाजिर भाव का आउटलुक कमजोर प्रतीत हो रहा है.’’
रुपये गिरावट के साथ बंद
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 82.32 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, फिर में इसमें गिरावट आना शुरू हुई और ये 30 पैसे लुढ़ककर 82.77 के स्तर पर बंद हुआ. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.47 पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली. डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.62 फीसदी टूटकर 86.48 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है जबकि ब्रेंट क्रूड 1.24 फीसदी सस्ता होकर 94.58 डॉलर पर पहुंच गया है.
शेयर बाजार में तेजी
वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार भी आज अच्छे मूड में दिखा. 31 अक्टूबर 2022 को निफ्टी50 एक बार फिर से 18 हजार के पार पहुंच गया. सेंसेक्स 786.74 अंकों (1.31 फीसदी) की छलांग लगाकर 60,746.59 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 225.40 अंकों (1.27 फीसदी) की तेजी के साथ 18,012.20 पर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर थोड़ी लगाम लगी है. बीते शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 1,569 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.