सोनाली हत्यानकांड में बड़ा खुलासा! इस वजह से गई सोनाली की जान

फतेहाबाद : बीजेपी की फायर ब्रांड नेता रही सोनाली फोगाट की मौत फेफड़ों और दिमाग में सूजन से हुई है। इसके अलावा उनके शरीर में मैथेफेटेमाइन, एमफेटेमाइन सहित कई ड्रग्स और शराब के तत्‍व मिले हैं जिसके कारण उनके फेफड़े और दिमाग में सूजन आ गई। ये खुलासा चंडीगढ़ लैब द्वारा सीबीआइ को सौंपी गई सोनाली फोगाट के फोरेसिंक विसरा रिपोर्ट में किया गया है। सीबीआइ ने मंगलवार को इस मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की है जिसमें सोनाली के पीए रहे सुधीर सांगवान व सुखविंदर पर हत्या के आरोप लगाते हुए उन्हें आरोपित बनाया गया है। एक हजार से अधिक पेजों की इसी चार्जशीट के साथ सीबीआइ ने 70 पेजों की फोरेसिंक रिपोर्ट की एक कापी भी सलंग्र की है।

सीबीआइ के अधिकारी इस मामले में खुलकर कुछ भी नहीं कह रहे, लेकिन सुधीर सांगवान के वकील एडवोकेट अमित जागलान ने दैनिक जागरण से बातचीत में चार्जशीट व फोरेसिंक रिपोर्ट दाखिल किए जाने की पुष्टि की है। एडवोकेट अमित जागलान मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित रहे। सीबीआइ ने कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में जांच स्टेटस को धारा 173 (8) के तहत ओपन रखा है ताकि आगे और सबूत मिलने पर इसमें शामिल किए जा सकें। सुधीर-सुखविंदर के वकील अब इस चार्जशीट और फोरेसिंक रिपोर्ट के अध्यन्न के बाद अगले कदम उठाने के बारे में कह रहे हैं। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई पांच दिसंबर को होगी।

चार्जशीट में सुधीर-सुखविंदर पर हत्या के आरोप, प्रापर्टी को बताया हत्या की वजह

सीबीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट में सुधीर सांगवान व सुखविंदर सिंह पर सोनाली फोगाट की जबरन ड्रग्स देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस चार्जशीट में सीबीआइ ने सोनाली फोगाट की हत्या के पीछे की वजह उनकी प्रापर्टी को बताया है। सीबीआइ का आरोप है कि सुधीर-सुखविंदर की नजर सोनाली फोगाट की प्रापर्टी पर थी। इस मामले में शुरू से ही सोनाली फोगाट की हत्या के पीछे प्रापर्टी को एक बड़ी वजह माना जाता रहा है। गोवा पुलिस और सीबीआइ टीमों ने हरियाणा में आकर जांच के दौरान भी सोनाली की प्रापर्टी पर ही अपनी जांच का दायरा सीमित रखा था।

हत्या के मामले को गैर इरादतन हत्या में तब्दील करने का प्रयास करेगा बचाव पक्ष

सीबीआइ द्वारा सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में दाखिल की गई चार्जशीट के बाद अब बचाव पक्ष अपनी दलीलें तैयार करने में जुट गया है। पहले ये माना जा रहा था कि अगर सीबीआइ अपनी चार्जशीट दाखिल नहीं करती है तो अगली सुनवाई पर सुधीर-सुखविंदर के वकील कोर्ट में उनकी जमानत याचिका दाखिल कर देंगे। लेकिन अब नए घटनाक्रम में चार्जशीट के साथ फोरेसिंक रिपोर्ट भी सबमिट कर दी गई है। ऐसे में बचाव पक्ष अब पहले इन दोनों कागजात को अच्छे से अध्यन्न करने की बात कह रहा है। इसके बाद ही अगले कदम पर विचार किया जाएगा। हालांकि सूत्रों की मानें तो बचाव पक्ष की पहली कोशिश इस मामले में हत्या की धारा को हटवाकर गैर इरादतन हत्या की धारा को शामिल करवाने की हो सकती है।

पहले हार्ट-अटैक, फिर हत्या की बात आई थी सामने

इसी साल 22 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया सनसनी एवं बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की अचानक मौत की खबर आने से सभी हैरान हो गए थे। शुरूआती तौर पर गोवा सरकार द्वारा सोनाली फोगाट की मौत के पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया गया था। इस बीच गोवा पहुंचे उनके भाई व अन्य स्वजनों ने इस मामले में सुधीर-सुखविंदर की भूमिका पर संदेह जताते हुए सोनाली फोगाट की हत्या की बात कही। जिसके बाद लगभग दो दिन तक विवाद की स्थिति के बाद आखिरकार सोनाली फोगाट के स्वजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए ।

जिसके बाद वीडियोग्राफी के साथ हुए पोस्टमार्टम में सोनाली फोगाट के शरीर पर कुछ अंदरूनी चोटों की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई और इसके साथ ही ड्रग्स के कण मिलने की बात भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद सोनाली के स्वजन इस मामले की सीबीआइ जांच के लिए अड़ गए। इस बीच सुधीर-सुखविंदर के कुछ वीडियो सामने आए जिसमें वो सोनाली को कुछ ड्रिंक पिलाते नजर आ रहे थे और सोनाली लडख़ड़ाकर चलती दिखी थी। इसके बाद सोनाली के स्वजन सीबीआइ जांच की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिले थे और सीएम मनोहर लाल ने भी इस मामले में गोवा सरकार से सीबीआइ जांच का आग्रह किया था। खाप पंचायतों के दखल के चलते शुरूआती

अडिय़ल रवैये के बाद आखिरकार गोवा सरकार ने इस मामले की सीबीआइ जांच के लिए गृहमंत्रालय को सिफारिश कर दी। इससे पहले गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा में आकर सुधीर व सोनाली के कई ठिकानों की जांच पड़ताल कर चुकी थी।

सुधीर-सुखविंदर के साथ होटल वेटर दत्ताप्रसाद, ड्रग पैडलर रामा मंडेरकर व कर्लीज क्लब के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया था। कर्लीज क्लब मालिक एडविन न्यून्स को फिर जमानत पर छोड़ा गया, लेकिन तेलंगाना पुलिस ने एक अन्य मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर ने खुलासा किया था कि उसने होटल के वेटर रहे दत्ताप्रसाद से ड्रग्स खरीदी थी और उसे ये ड्रग्स रामा मंडेरकर ने उपलब्ध करवाई थी।

सुधीर-सुखविंदर के साथ सोनाली के बैंक अकाउंट्स भी खंगाले गए

पहले गोवा पुलिस और फि र सीबीआइ दोनों संस्थाओं ने इस मामले की जांच को सोनाली की प्रापर्टी पर केंद्रित रखा। सीबीआइ टीम ने इस मामले में सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह और सोनाली फोगाट के बैंक अकाउंट खंगाले। सोनाली के गुरूग्राम फ्लैट की भी तलाशी ली गई। यहां से कुछ जेवर, पैसे व एक लाकर भी पुलिस को मिले थे। अब चार्जशीट में भी सीबीआइ ने प्रापर्टी पर सुधीर-सुखविंदर की नीयत खराब होने को सोनाली फौगाट की हत्या की वजह के रूप में बताया गया है।

इस तरह रहा सोनाली फोगाट हत्याकांड का घटनाक्रम

22 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हुई

23 अगस्त को सोनाली के स्वजनों ने सुधीर-सुखविंदर पर दुष्कर्म व हत्या के आरोप जड़े

24 अगस्त को सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

26 अगस्त को सोनाली को वाशरूम ले जाने का वीडियो वायरल हुआ

27 अगस्त को क्लब मालिक, रूम वेटर और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया

12 सितंबर को गोवा सरकार ने सोनाली हत्याकांड की जांच सीबीआइ से करवाने की सिफारिश की

Advertisement