
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले शुक्रवार को मिर्जापुर बाछौद और भीलवाड़ा गांव के पास मालगाड़ी के डिब्बे पलट गए हैं जिसके कारण रेलमार्ग बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि डबल कंटेनर मालगाड़ी रेवाड़ी से चलकर नारनौल की तरफ जा रही थी।
वहीं मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी और टेक्नीशियन रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हैं। रेलवे द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
हादसे में मालगाड़ी का ड्राइवर भी सुरक्षित है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद चेतक एक्सप्रेस ट्रेन का रुट भी बदल दिया गया है। अब चेतक एक्सप्रेस ट्रैन रेवाड़ी से जयपुर अलवर होते हुए फुलेरा जाएगी।
हादसे के वक्त मालगाड़ी में नब्बे डिब्बे बताए जा रहे हैं जिसमें से 50 के करीब कंटेनर पलटने की सूचना मिल रही है। हालांकि मालगाड़ी के डिब्बों को सीधा करने के लिए जेसीबी मशीनें मंगवाई गई है।
रेवाड़ी रींगस रेल खंड में रेलवे स्टेशन अटेली और मिर्जापुर बाछोद के मध्य किलोमीटर संख्या 42/4-5 पर लोडेड डबल स्टेग गुड्स ट्रेन सुबह करीब पौने 11 बजे पटरी से उतर गई। यह सीएमएलके से एमडीसीसी जा रही थी।
रैक में कुल 45 प्लेटफार्म थे। जिन पर कुल 90 कंटेनर रखे हुए थे। इसमें से 25 प्लेटफार्म पर रखे 50 कंटेनर गिर गए। इससे रेवाड़ी रींगस रेल खंड पर यातायात का आवागमन बाधित हो गया। इसे हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया है।
सूचना मिलते है रेलवे के अधिकारी मौके पर और जाँच मे जुट गये। मालगाड़ी पुराने रेलवे ट्रैक से आ रही थी। इस ट्रैक पर यात्री ट्रेनों का भी आवागमन होता है। ऐसे मे रेल प्रशासन रेल लाइन को बहाल करने मे जुट गया है।