भूपेंद्र नोतना ने वार्ड न० 4 के रास्ते करवाए सील

कोरोना वायरस के चलते हर शहर में लॉकडाउन व्यवस्था बनी रहे इस बात को लेकर प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहा है और शहरों के आस-पास के इलाकों में रास्तो को सील भी किया जा रहा है ताकि लोग बिना वजह अपने घरों से से बाहर ना निकलें|

बात करें करनाल शहर की तो यहाँ भी अनेक वार्डों के पार्षदों ने भी अपने अपने इलाकों में रास्तो को सील करवा दिया है और मुख्य रास्तो पर ठीकरी पहरा लगवा दिया है ऐसा ही आज करण विहार की पार्षद नीलम नोतना के प्रतिनिधि भूपेंद्र नोतना ने वार्ड न० 4 में पड़ने के सभी रस्ते सील करवा दिए है और मुख्य द्वारों पर ठीकरी पहरा लगवा दिया है ताकि बेवजह कोई भी अंदर या बाहर का व्यक्ति इलाके में आ जा ना सके|

साथ ही भूपेंद्र नोतना ने बताया की उनके वार्ड में पड़ने वाली दुर्गा कॉलोनी और उत्तम नगर में कोविद – 19 संघर्ष  सेवा ग्रुप के माध्यम से पार्षद की तरफ से राशन वितरित किया जा रहा है और अन्य क्लोनियों में संस्था के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाया गया है जिसमें कारण विहार, पृथ्वी विहार, एमसी कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, सूरज नागेर, भट्टा कॉलोनी की सरकार की तरफ से कमान संभाली गई है| लोगो के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए पूरे वार्ड को सेनीटाईज़ भी करवाया जा चूका है|

Advertisement