पूर्व सीएम एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बलराज कुंडू ने साधा निशाना

हरियाणा प्रदेश की सियासी राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। महम के विधायक बलराज कुंडू ने सीएम मनोहर लाल पर अपनी भड़ास निकाली। चौबीसी के चबूतरे पर जनसभा की और मंच से सीएम मनोहर लाल, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर से लेकर कांग्रेस के पूर्व सीएम एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तक पर निशाना साधा। कुंडू ने कहा कि राजनीति में मैं सीएम मनोहर लाल को अपना आदर्श मानता था, लेकिन भ्रष्टाचार की लड़ाई में जांच करना तो दूर, विधानसभा के अंदर पूर्व मंत्री ग्रोवर को पहले ही क्लीनचिट दे दी।

विधानसभा के अंदर विपक्ष के नेता एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कुंडू का साथ नहीं दिया। इस लड़ाई में मैं अकेला पड़ गया। अब इस  मामले को मै जनता के बीच लडूंगा। इसके लिए 22 मार्च को रोहतक के मेला ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय रैली करूंगा। मेला ग्राउंड में पीएम मोदी, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से लेकर पूर्व सीएम हुड्डा भी रैली कर चुके हैं। मंच से समर्थकों को संबोधित करते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि हलके की जनता ने जिस उम्मीद के साथ विधानसभा भेजा, उस पर खरा उतरने के लिए मै जान की बाजी लगा दूंगा।

बलराज कुंडू का कहना कि वह पैसे व पद के लालच में राजनीति में नहीं आए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदारी से प्रभावित होकर मैंने भाजपा को समर्थन दिया, लेकिन विधानसभा में उन्होंने सुबूत सौंपने के बाद भी पूर्व मंत्री को बिना जांच किए क्लीनचिट दे दी। कुंडू ने आरोप लगाया कि भाजपा में केवल लोक दिखावे के लिए ईमानदारी की बात की जाती है।

Advertisement