बहन कुमारी शेल्जा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए बजरंग गर्ग व बंटी गोयल।

इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो )हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद बहन कुमारी सैलजा का ऑटो मार्केट बंटी गोयल के निवास स्थान पर हरियाणा प्रदेश काग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग व राम दूतम सेवा फाउंडेशन के प्रधान बंटी गोयल ने स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.इस अवसर पर शहर की अनेकों सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बहन कुमारी सैलजा से मुलाकात की। कुमारी सैलजा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार मेरा घर है कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी भी काम के लिए मुझसे मिल सकता है। आपकी सेवा के लिए मैं 24 घंटे तैयार हूं। प्रदेश की हर समस्या को राज्यसभा, लोकसभा व विधानसभा में कांग्रेस पार्टी उठा रही है और जनता की हर समस्या को आगे भी उठाती रहेगी। जनता की समस्याओं को हल कराने के लिए कांग्रेस पार्टी हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हिसार व प्रदेश में आपसी भाईचारा बना रहे और प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़े व प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मिले। इसके लिए हमारी पूरी टीम हरियाणा में काम कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग, राम दूतम सेवा फाउंडेशन के प्रधान बंटी गोयल, पूर्व मुख्य सदस्य सचिव रामकिशन गुज्जर, एचपीएससी पूर्व सदस्य जगन्नाथ, वशिष्ठ कांग्रेसी नेता हरि कृष्ण, पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा, समाजसेवी लाल बहादुर  खोवाल, कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा, सावित्री जिंदल सलाहकार ललित शर्मा, कांग्रेस शहरी पूर्व प्रधान वेद रावल, ऑटो मार्केट प्रधान ईश्वर गोयल, अग्रवाल सेवा समिति प्रधान एनके गोयल, सजग प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, अनाज मंडी प्रधान संजय सिंगला, अग्रवाल संगठन उप प्रधान नरेंद्र गर्ग, महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, श्री बालाजी परिवार संयोजक जितेंद्र गुप्ता, बुधला संत मंदिर प्रधान राज कुमार सेतिया, उपप्रधान बलदेव ग्रोवर, गौशाला प्रधान सज्जन गर्ग, पुरानी अनाज मंडी एसोसिएशन प्रधान सीताराम सिंगला, ऑटो मार्केट धर्मशाला महासचिव हंसराज नारंग, तिलक बजार एसोसिएशन प्रधान छत्रपाल सोनी, बस अड्डा एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र बंसल, अमर गुप्ता, सुभाष गोयल, अनूप गुप्ता, बालकिशन गर्ग, आदमपुर ब्लाक समिति चेयरमैन सुभाष बंसल, राजकुमार वर्मा, अशोक बंसल, अखिल भारतीय सेवा संघ प्रधान गिरिराज शर्मा, उप प्रधान कृष्ण डाबड़ा, श्याम मंडल प्रधान प्रवीण बागड़ी, बीड़ बबरान धाम प्रधान शिवकुमार, श्री श्याम सेवा परिवार सुरेंद्र बागड़ी, देवेंद्र कौशिक आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

Advertisement