
इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह में वीरवार को जिला रोजगार कार्यालय करनाल द्वारा पंडित चिरंजी लाल महाविद्यालय करनाल में जागरूकता कैंप लगाया गया। इस मौके पर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के उप. कुलपति, डा. आरएस शर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि वह आगे बढऩे के लिए अपनी रूचि व क्षमता को ध्यान में रखकर लक्ष्य को निर्धारित करें और पूरी मेहनत व लगन से उसकी प्राप्ति के लिए प्रयत्न करें। मुख्य वक्ता ब्रिगेडियर सेवानिवृत एनके भंडारी ने विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के बारे में जानकारी दी और कहा कि सेना में भर्ती होना न केवल आजीविका का साधन है बल्कि यह सही मायने में देश की सेवा है। हर युवा को राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं का सेना में भर्ती होने का जज्बा होना चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी राजेश सांगवान ने विद्यार्थियों को रोजगारमुखी कोर्स करने की प्रेरणा दी। प्राचार्या डा. रेखा शर्मा ने आए हुए सभी वक्ताओं का स्वागत किया, मंच का संचालन डा. ममता द्वारा किया गया। इस मौके पर वाईस प्रिंसिपल राजेश कुमारी, जरनैल सिंह, चरण सिंह, डा. दीपक कुमार, डा. विकास कुमार सहित रोजगार विभाग से कर्मबीर व आशीष उपस्थित रहे।