ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ ऑटो एक्सपो शनिवार, 14 जनवरी 2023 से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इसके चलते मेले में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित वाहनों के इस प्रदर्शनी में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, किया इंडिया सहित कई दिग्गज ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं. 11 जनवरी से शुरू एक्सपो अब तक मीडिया और बिजनेस क्लास के लोगों के लिए था. लेकिन आज, 14 जनवरी से ये जनरल पब्लिक के लिए खोल दिया गया है जो कि 18 जनवरी तक चलेगा. तो आइये आपको बताते हैं कि किस तरह आप Auto Expo जा सकते हैं और इसके लिए किस तरह की तैयारियां करनी होंगी.
Auto Expo की टाइमिंग:
अगर ऑटो एक्सपो में जाने की सोच रहे हैं तो कुछ बातें आपको पहले पता होनीं चाहिए. मसलन एक्सपो के आयोजन की तारीख, समय और वहां तक पहुंचने का रूट. बता दें कि आज यानी 14 तारीख से यहां आम लोगों के को एंट्री दी जा रही है. 14 और 15 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है. 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है. 18 जनवरी को ये वक्त 11 से 6 बजे तक होगा. ऑटो एक्सपो में एंट्री, क्लोजिंग टाइम के एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा. वहीं हॉल में ये एंट्री के क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद किया जाएगा.
टिकट की कीमत
ऑटो एक्सपो की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बुक माय शो (Bookmyshow) के आधिकारक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 14 और 15 जनवरी को टिकट खरीदने के लिए लोगों को 475 देने होंगे. वहीं, 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे. हर टिकट केवल एक बार के प्रवेश के लिए ही वैध होगा और एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी.
इन मेट्रो स्टेशन से भी खरीद सकते हैं टिकट:
नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन
नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन
बॉटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन
हौज़ ख़ास मेट्रो स्टेशन
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन
हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन
कौन-सा मेट्रो-बस स्टॉप सबसे नजदीक
ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है. यहां मेट्रो की एक्वा लाइन के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. निकटतम मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II और जेपी ग्रीन्स परी चौक है. वहीं, निकटतम बस स्टॉप गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पर जो एक्सपो से 1.3 किमी दूर है. जबकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट 2 से दूरी 40 किमी है. इसके अलावा सबसे नजदीकी एयरपोर्ट नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यह एक्सपो से 53 किमी दूर है.
किस हॉल में हैं कौन से ब्रांड्स:
मारुति सुजुकी – हॉल नंबर 9
टाटा मोटर्स – हॉल नंबर 14
किआ इंडिया – हॉल नंबर 7
हुंडई – हॉल नंबर 3
MG मोटर – हॉल नंबर 15
टोयोटा-लेक्सस – हॉल नंबर 10
BYD – हॉल नंबर 5