अंबाला पुलिस व आरटीए मिलकर अंबाला के सभी ऑटो चालकों को चार अंकों का यूनिक कोड जारी करेंगे, जिसे डायल 112 के साथ साझा किया जाएगा। इस खास कोड में आटो चालक और वाहन का पूरा डाटा होगा और आपात स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सकेगी।
पुलिस यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठा रही है। इसके तहत अभी रजिस्ट्रेशन का काम शुरू किया जा रहा है, जबकि एक नवंबर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
ऑटो में तीन स्थानों लगाना होगा कोड
यह कोड चालक को ऑटो में तीन स्थानों पर चस्पा करना होगा। अंबाला मे बड़ी संख्या में ऑटो चलते है। महिलाएं/लड़कियां ऑटो में रात के समय सवारी करते समय असुरक्षित महसूस करती हैं। कई बार ऑटो में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं, लेकिन सवारियों को ऑटो नंबर याद नहीं रहता या ऑटो नंबर ऐसी जगह होता है, जो सवारियों को दिखाई नहीं देता। जिला पुलिस व आरटीए द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर आटो पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे।
यूनिक कोड से ये होगा फायदा
स्टीकर पर 4 अंकों का यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नंबर होगा। स्टीकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का नाम व फोटो भी होगा, जिसे डायल 112 के साथ साझा किया जाएगा।
ऑटो के बारे पूर्ण विवरण डायल 112 एप के साथ ऑटो चालकों का डाटा जोड़ने पर ऑटो मे कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते ही उसका पूरा विवरण पुलिस के पास पंहुचेगा। शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
ऑटो में लगाने होंगे तीन जगह स्टीकर
हर ऑटो पर तीन स्टीकर लगाए जाएगें। एक स्टिकर आगे, एक पीछे और एक ऑटो के अंदर होगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि ऑटो में यात्रा करते समय कभी कोई वारदात या अप्रिय घटना होती है तो ऑटो के अंदर बैठी सवारियों के साथ ऑटो के बाहर से भी विशेष नंबर नोट किया जा सकता है। ऑटो में सवार महिला उस विशेष नंबर की फोटो क्लिक कर डायल 112 एप पर सूचित कर सकती है।
15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन
जिले के सभी थानों को एक नवंबर से चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। कैंप के माध्यम से सभी थानो में सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक एक माह तक कैंप लगेंगे। ऑटो रिक्शा चालक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहां पर सभी कागजात चेक किए जाएंगे।
जिसके सभी कागजात पूरे होंगे, उनको रजिस्टर्ड कर नंबर आलोट कर दिया जाएगा। इसके तहत 15 अक्टूबर तक हर ऑटो पर विशेष नंबर लगाया जाएगा। पुलिस द्वारा एक नवंबर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। चैकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर 4 अंक का विशेष नंबर नहीं होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या बोले एसपी?
अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ऑटो चालकों को एक यूनिक आईडी नंबर जारी किया जाएगा, जिसमें उसका पूरा डाटा होगा। यह डाटा डायल 112 से साझा किया जाएगा। आपात स्थिति में पुलिस तुरंत ही कार्रवाई कर सकेगी।