
Mobile Phones हमारी लाइफ का काफी जरूरी हिस्सा बन गया है. इसका यूज ज्यादातर कामों में होने लगा है. इससे हमारे काम काफी आसान हो जाते हैं. लेकिन, इसकी वजह से कई बार लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ता है. इसको लेकर समय समय पर एडवाइजरी भी जारी की जाती है.
एक एडवाइजरी के अनुसार, अगर आप फोन को पब्लिक प्लेस में चार्ज करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. कई बार हम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या दूसरी जगहों पर उपलब्ध सॉकेट में चार्जर लगाकर फोन चार्ज करने लगते हैं. लेकिन, इससे आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है.
पब्लिक प्लेस में फोन चार्ज करना पड़ सकता है महंगा
इसको लेकर उड़ीसा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि आप पब्लिक प्लेस जैसे मोबाइल चार्जिंग स्टेशन, USB पावर स्टेशन और दूसरी जगहों पर मोबाइल चार्ज ना करें. उड़ीसा ने ट्वीट करके बताया है कि साइबर फ्रॉडस्टर्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल करके आपकी पर्सनल जानकारी मोबाइल से चोरी कर सकते हैं.
ये पहली बार नहीं है जब ऐसी चेतावनी दी गई है. इससे पहले भी पब्लिक प्लेस में मोबाइल चार्जिंग को लेकर चेतावनी जारी की जा चुकी है. हाल ही में हैदराबाद की साइबर पुलिस ने भी चेतावनी दी थी. साइबर सेल की ओर से कहा गया कि 5G SIM अपग्रेड के नाम पर लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है.
स्कैमर्स उनके सिम को ब्लॉक करवा देते हैं और उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. इसके लिए स्कैमर्स की ओर से एक लिंक मोबाइल यूजर को भेजा जाता है. जैसे ही यूजर इस लिंक पर क्लिक करते हैं उनके बैंक अकाउंट से जुड़ी कई डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंच जाती है.
इसके बाद वो इसका इस्तेमाल स्कैम करने के लिए करते हैं. इस वजह से आपको ऐसे किसी भी अनजान लिंक से सावधान रहने की जरूरत है.