
करनाल – उपप्रवर्तक पीयूष मुनि जी महाराज की सद्प्रेरणा तथा महासाध्वी श्री प्रमिला जी महाराज के शुभाशीष से आज प्रशासन द्वारा सेवा हेतु दिए यमुना के निकटवर्ती हलवाना गांव में जरूरतमंद पन्द्रह सौ लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने का काम लॉकडाउन की अवधि तक के लिए प्रारम्भ किया गया। इन्द्री विधायक तथा पूर्व राज्यसभा सांसद राम कुमार कश्यप के करकमलों से भोजन वितरण शुरू हुआ। आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर समिति, आत्म मनोहर जैन चैरिटेबल फॉउन्डेशन से जुड़े सदस्यों के सहयोग से यह अन्नदान महायज्ञ चालू रहेगा। सेवा कार्य में घंटाकर्ण जैन सेवा मंडल के सदस्यों तथा श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन अपना योगदान देने का प्रण लिया है।