थोड़ी देर में कोर्ट पहुंचेगा अतीक, भारी सुरक्षा के बीच होगी पेशी, आज आएगा फैसला

प्रयागराज. उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज का MP-MLA कोर्ट फैसला सुनाएगा. इसको लेकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सुबह 11 बजे कोर्ट में पेशी होगी. दोपहर साढ़े 12 बजे तक कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. अतीक और उसके भाई की पेशी के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं उमेश पाल की पत्नी ने मीडिया से बातचीत करते हुए मांग किया कि अतीक अहमद को कोर्ट फांसी की सजा सुनाए.

कोर्ट जाएंगी उमेश पाल की पत्नी

उमेश पाल की पत्नी ने कोर्ट ना जाने का फैसला बदल दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी आंखों के सामने इंसाफ होता देखेंगी. सुरक्षा अधिकारियों के साथ उमेश पाल की पत्नी बातचीत कर रही हैं.

MP-MLA कोर्ट में तय होगा दोषी या निर्दोष

MP-MLA कोर्ट में आज तय होगा कि अतीक, अशरफ, फरहान समेत अन्य आरोपी दोषी या निर्दोष हैं या फिर कोर्ट यह फैसला सुनाएगी कि कौन किस धारा में दोषी पाया गया है. इसके अलावा दोषी ठहराए जाने पर कोर्ट यह फैसला सुनाएगी कि किस दोष में क्या सजा दी जाएगी.

अतीक और उसके भाई अशरफ को अलग-अलग प्रिजन वैन से कोर्ट ले जाया जाएगा

उमेश पाल अपहरण केस में सजा सुनाए जाने को लेकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अलग-अलग प्रिजन वैन से कोर्ट में ले जाया जाएगा. बताया गया है कि ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते किया जा रहा है. जेल से कोर्ट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी.

MP-MLA कोर्ट में केवल उमेश पाल अपहरण मामले की होगी सुनवाई

प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी. एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री को पत्र लिखा गया है. 28 मार्च को ही फैसला सुनाने का अनुरोध भी किया गया है: जिला बार एसोसिएशन, प्रयागराज

 अतीक पर 16 CCTV कैमरे से रखी जा रही है नजर

फैसले से पहले की आखिरी रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के लिए बेहद मुश्किल रात थी. अतीक अहमद को बेहद हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है. 16 सीसीटीवी कैमरे से उस पर निगरानी रखी जा रही है. अतीक अहमद का जैसे ही मेडिकल हुआ उसके बाद उसे जेल मैनुअल के हिसाब से खाना दिया गया.

 सुबह 11 बजे तक कोर्ट परिसर में होंगे अतीक और उसका भाई

कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक़ करीब 11 बजे तक पुलिस की टीम बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट परिसर में लेकर आ जाएगी. बता दें कि उमेश पाल के अपहरण मामले में आज कोर्ट फैसला सुनाएगा.

एमपी-एमएलए कोर्ट के बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के बाहर अतीक और अशरफ को ले जाने से पहले ही सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए है. हथियारबंद जवानों की तैनाती है. यूपी पुलिस ने बैरिकेडिंग पूरे कोर्ट के आसपास कर दी है. पीएसी के जवानों की भी मुस्तैदी कोर्ट के बाहर देखी गई.

उमेश पाल की पत्नी ने कहा- मेरे पति के कातिलों को फांसी देनी चाहिए

मीडिया के सामने उमेश पाल की पत्नी और मां फूट-फूटकर रोयीं. उन्होंने कहा कि अगर अतीक को फांसी की सजा नहीं हुई तो वो किसी को भी नहीं छोड़ेगा. इसके अलावा उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, ‘अतीक को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, जिससे अशरफ और अतीक जैसे गुंडे फिर से पैदा न हों. मेरे बच्चे अनाथ हो गए हैं. मेरे पति के कातिलों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, अगर वो जिन्दा बचे तो मैं जिन्दा नहीं बच पाऊँगी. योगी सरकार पर हमें पूरा भरोसा है.

उमेश पाल की मां ने की अतीक को फांसी देने की मांग

आज उमेश पाल अपहरण केस में कोर्उट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा, जिसको लेकर उमेश पाल के घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. करीब 2 दर्जन पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं उमेश पाल की मां ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके घऱ से कोई भी कोर्ट नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मैं तो विकलांग हूँ और अतीक के अनगिनत गुंडे हैं. अतीक को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

अतीक के वकीलों की गाड़ी का कटा चालान

रायबरेली में माफिया अशरफ अहमद के काफिले में चल रहे उसके वकीलों की गाड़ी का चालान किया गया है. वकील वाहन में काला शीशा लगाकर चल रहे थे। वकीलों का कहना है कि पुलिस बरेली से यहां तक में तीन जगह उन्हें रोक चुकी है. उन लोगों का कहना है कि अंत में रायबरेली की सीमा में पहुंचने पर उनकी गाड़ी को फिर रोका गया और पूरी तरह से उनकी गाड़ी की तलाशी लेने के बाद उसका चालान कर दिया गया. एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि वकीलों को किसी भी तरह प्रताड़ित नहीं किया गया है. चूंकि उनकी गाड़ी के शीशे पर काली फ़िल्म चढ़ी थी इसलिए उसका चालान कर उन्हें जाने दिया गया है.

सुबह साढ़े 11 बजे कोर्ट में पेश होगा अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ

प्रयागराज कोर्ट परिसर के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. काफी संख्या में यूपी पुलिस के जवानों को कोर्ट परिसर के आसपास तैनात किया जा रहा है. बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आज करीब साढ़े 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अतीक ने नहीं रखा रोजा, भाई अशरफ को शहरी में मिला रोटी-दूध

माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने आज भी रोजा रखा हुआ है. सुबह शहरी के लिए उसे दूध और रोटी दी गई. इसके अलावा खजूर और पानी भी दिया गया था. वहीं बीमारी की वजह से अतीक ने रोजा नहीं रखा है. अशरफ ने जेल की बैरक में ही नमाज भी अदा की है. आज कोर्ट द्वारा फैसले को लेकर वह लगातार इबादत भी करता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement