
लखनऊ. अतीक अहमद, जिसने यूपी की सियासत और जरायम की दुनिया में करीब चार दशकों तक राज किया, अब उसका साम्राज्य लगभग तबाह हो गया है. कभी जिस अतीक अहमद एंड फैमिली की तूती बोला करती थी, आज उसके सदस्य जेल में बंद हैं या फिर फरार हैं. अतीक अहमद को सबसे बड़ा झटका गुरुवार को लगा जब उसके तीसरे नंबर के बेटे असद अहमद को पुलिस ने झांसी के बबीना के पास एनकाउंटर में मार गिराया. अब तक लोगों की जान लेने वाले अतीक अहमद के लिए यह सबसे बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि यह पहला मौका है जब उसके परिवार का खून बहा है.
अतीक अहमद के पांच बेटे हैं. दो बेटे उमर और अली पहले से ही रंगदारी और हत्या के प्रयास में जेल में बंद हैं. एक बेटा असद जो कि उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी था एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं. जबकि पत्नी शाइस्ता परवीन भी उमेश पाल हत्याकांड में नामजद हैं. उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है और फरार चल रही है. भाई अशरफ भी बरेली जेल में बंद हैं. इसके अलावा बहन आयशा नूरी और उनकी दो बेटियां भी आरोपित हो चुकी हैं. बहनोई डॉ अखलाक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. भाई की पत्नी जैनब फातिमा भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित हो चुकी है. इस तरह से देखा जाए तो अतीक अहमद का पूरा परिवार अब अपराधी घोषित हो चुका है.
उमेश पाल हत्याकांड के तीन शूटर अभी फरार
उधर उमेश पाल हत्याकांड की बात की जाए तो पुलिस और एसटीएफ ने अतीक के बेटे समेत चार लोगों को एनकाउंटर में मार गिराया है. अभी अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार हैं, तीनों पर भी पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है. जानकारी मिल रही है कि यूपी एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन राजस्थान के अजमेर शरीफ के आस-पास मिली है.