सीएम पद की शपथ लेने के बाद ये बोले अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की| दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के छह मंत्रियों को पद की शपथ दिलायी| पिछले सप्ताह संपन्न हुये दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी जिसमे दिल्ली की 70 सदस्यीय विधासभा में पार्टी के 62 विधायक जीते हैं|

पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों गोपाल राय, सत्येन्द्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेन्द्र पाल गौतम ने भी केजरीवाल के साथ नवगठित सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की| रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी [ आप ] के हजारों समर्थक सुबह दस बजे से ही पहुंच गये थे| रामलीला मैदान में भारी भीड़ को देखते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे| बैजल ने सबसे पहले 12 बजकर 15 मिनट पर केजरीवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी| इसके बाद सिसोदिया सहित अन्य मंत्रियों ने एक एक कर शपथ ग्रहण की|

अरविंद : ये मेरी जीत नहीं है, आप लोगों की जीत है| ये एक-एक मां, एक-एक दिल्ली वाले, एक-एक बहन, एक-एक युवा, एक-एक छात्र की जीत है| पिछले पांच सालों में हमारी ये ही कोशिश रही है, किस तरह से हम लोग एक-एक दिल्ली वाले और परिवार के लोगों की जिंदगी में खुशहाली ला सकें. हम लोगों की यही कोशिश रही है कि किस तरह से दिल्ली का तेजी से विकास हो| पिछले पांच साल में हमने सभी के लिए काम किया और किसी के साथ भी सौतेला व्यवहार नहीं किया|

केजरीवाल ने कहा, “आपने किसी को भी वोट दिया हो, लेकिन मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं| AAP को वोट देने वालों का भी, BJP को वोट देने वालों का भी, कांग्रेस को वोट देने वालों का भी| कोई भी आदमी चाहें किसी भी पार्टी का हो लेकिन आज से वो मेरे परिवार का हिस्सा है| किसी का कोई भी काम हो बिना हिचकिचाहट मेरे पास अपनी समस्या लेकर आये|

उन्होंने कहा की मै अकेला कुछ नही कर सकता| उन्हें दिल्ली की जनता का सहयोग चाहिए क्योंकि अभी उन्हें बोहोत सारे काम पूरे करने है| मैंने इतनी सेवाए इस लिए मुफ्त दी क्योकि एक परिवार में जब माँ बाप अपने बच्चो के लिए जो भी करते है वो फ्री करते है| उनका त्याग फ्री होता है वो बदले में कुछ लेते नही है तो मेरे देने में क्या बुराई है| जनता भी मेरे परिवार का हिस्सा है उन्होंने कहा की अभी  हम सब को मिलकर भारत को बहुत आगे लेकर जाना है|

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्वीट कर शहर के सभी लोगों को इस अवसर पर आमंत्रित किया| केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आज तीसरी बार दिल्ली के सीएम के रूप में शपथ लूंगा। अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा|

Advertisement