इन्वर्टर चार्जर लगवाने के लिए उर्जा विभाग से हुआ आवेदन पास

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) अतिरिक्त उपायुक्त अनिश यादव ने बताया कि जिले के जिन लोगों ने सरल पोर्टल के माध्यम से 300 और 500 वाट सोलर इंवर्टर चार्जर व मनोहर ज्योति लाईट के लिए आवेदन किया हुआ था। उनके आवेदन अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा मंजूर कर दिए गए है। ऐसे सभी लाभार्थी लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर-16 से किसी भी कार्य दिवस में आकर स्वीकृति प्रमाण पत्र आगामी कार्य हेतु प्राप्त कर सकते है। सोलर इंनवर्टर चार्जर लगवाने के लिए विभाग द्वारा 9 कम्पनियों को अधिकृत किया गया है। लाभार्थी इनमें से किसी भी कम्पनी से सोलर इंवर्टर चार्जर लगवाने के पश्चात इसकी रिपोर्ट सरल पोर्टल पर आनलाईन करेंगे उनको विभाग के नियमानुसार अनुदान दिया जाएगा।

Advertisement