
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने ग्राहकों को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही है. कंपनी के मुताबिक वह फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में Coupe स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल पेश करेगी .कंपनी ने बयान में कहा कि फ्यूचरो-ई को युवाओं की पसंद को देखते हुए भारत में डिजाइन किया गया है. कंपनी के मुताबिक फ्यूचरो-ई यूटिलिटी वाहन वर्ग डिजाइन के लिहाज से एक नई इबारत लिखेगी. मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Engineering) सीवी रमन के मुताबिक यह भविष्य में वाहनों के डिजाइन की झलक पेश करेगी. साथ ही Futuro E कॉन्सेप्ट भारतीय ऑटो बाजार में मारुती के एक्सपर्टाइज को दिखाता है.
आपको बता दें कि मारुती सुजुकी wagonR का भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट पेश करने वाली है. इस कार की फिलवक्त टेस्टिंग हो रही है. कंपनी इसे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. यही नहीं Hyundai, Tata Motors & Mahindra समेत तमाम ऑटो कंपनियां भी नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश कर सकती हैं. मारुति ने करीब 50 WagonR इलेक्ट्रिक कारों की टेस्टिंग की है. यह टेस्टिंग अलग-अलग मौसम में चल रही है
कब होगी लॉन्च :-
इलेक्ट्रिक WagonR को इस साल की पहली छमाही में लॉन्च हो सकती है. इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. कंपनी इसे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. कंपनी इसकी बिक्री नेक्सा (NEXA) डीलरशिप के जरिये करेगी.
क्या हैं फीचर्स :-
इलेक्ट्रिक WagonR में फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड पैकेज के साथ होगा. एक घंटे की फास्ट चार्जिंग में कार की बैटरी करीब 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी. इसका माइलेज 200 किलोमीटर से ऊपर रहेगा. यानि एक बार की चार्जिंग में कार 200 किमी चलेगी.
क्या होगी कीमत :-
कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.
उधर, Mahindra भी अपनी eKUV100 को लॉन्च करने की तैयारी में है. M&M के MD पवन गोयनका के मुताबिक भारत मे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का अब समय आ चुका है. क्योंकि राज्य सरकारों ने EV पालिसी भी बना ली है और काफी प्रोडक्ट आने वाले हैं. उनके मुताबिक कंपनी इस साल कई इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगी. इसमें Mahindra eKUV100 का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था !