हरियाणा में गठबंधन की सरकार लगातार विकास कार्यों में तेजी बनाये हुए है। बीजेपी-जेजेपी की सरकार लगातार प्रदेश एक विकास हेतु सराहनीय कदम उठा रही है। ऐसे में सडकों का जाल,रेल परियोजनाएं, शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। अब एक और सौगात हरियाणा को मिलने जा रही है।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को हिसार का दौरा जारी रखते हुए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने हिसार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हिसार में भविष्य में पिस्टल और राइफल जैसे छोटे हथियारों का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा। जिंदल Group को स्टेक फैक्ट्री यानी हथियार बनाने की फैक्ट्री लगाने की अनुमति भी मिल गई है।
डिप्टी CM के अनुसार, तीन साल पहले भारत-ब्राजील बिजनेस फोरम में विदेश मंत्रालय, जिंदल समूह और दुनिया के सबसे बड़े ब्राजीलियाई हथियार निर्माता टॉरस अरमास एसए द्वारा पहली ब्राजील-भारत रक्षा उद्योग वार्ता का आयोजन किया गया था।
समझौते के तहत ब्राजील हथियार बनाने के लिए तकनीक मुहैया कराएगा और जिंदल डिफेंस का जिंदल ग्रुप अतिरिक्त हथियारों का निर्माण करेगा। हिसार में फैक्ट्री के लिए जमीन का चयन किया गया था। ब्राजील की कंपनी शुरुआत में 50 लाख डॉलर का निवेश करेगी।
हिसार के एलिवेटेड रोड बनेंगे 4 लाइन
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले हिसार में सिर्फ 2 लाइन एलिवेटेड रोड बनाए जाने का प्रस्ताव था लेकिन यहा की आबादी इतनी ज्यादा है की अगर कोई छोटा वाहन भी कुछ कारण से खराब हो जाए तो यहां की सड़को पर जाम जैसी हालत हो जायेगी और इसी समस्या से निजात पाने के लिए यहां पर 4 लाइन रोड बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया की इसीलिए 4 लाइन बनाने वाली 2 कंसल्टेंट्स को भी इसका डिजाइन तैयार करने के लिए हायर भी कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही मिलने की संभावना भी है।
हिसार में बनेगा एविएशन हब
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार में जल्द ही एविएशन हब बनने वाला है और इसके लिए एयर इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों से वार्तालाप जारी है। उन्होंने ये भी बताया कि पुरानी घोषणा के अनुसार हिसार में नवंबर तक एयर इंडिया की सुविधाएं भी शुरू हो जायेगी।