
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया| यह घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके की है| इस इलाके में प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया है| नोटिस में कहा गया है कि जो भी मरीज या लोग 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हो वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वॉरेंटाइन रहें| इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे|
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में स्थित एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था| डॉक्टर की पत्नी और उनकी बेटी भी कोरोना से संक्रमित हुई, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया| 12 मार्च से 18 मार्च तक जो भी उस मोहल्ला क्लिनिक में गया, उन्हें क्वारंटाइन होने के लिए बोला गया था|
सऊदी अरब से आई एक महिला डॉक्टर के संपर्क में आई थी| 23 मार्च को उस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया| इसके बाद 24 मार्च को डॉक्टर के भी कोरोना होने की पुष्टि हो गई| सऊदी अरब से आई उस महिला के परिवार में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक पड़ोसी भी संक्रमित हुआ|