
हरियाणा में एक ओर जहां आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है तो वहीं दूसरी ओर राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज 14 अक्टूबर के दिन हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग की ओर से नौ जिलों का चुनावी शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। दूसरे चरण में 13 जिलों में चुनाव होने हैं।
हरियाणा चुनाव आयोग आज अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, नारनौल, चरखी दादरी व गुरुग्राम जिले के पंचायती चुनाव की घोषणा करने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आज शुक्रवार 14 अक्टूबर के दिन से ही पहले चरण के 9 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने भिवानी, झज्जर, यमुनानगर, जींद, कैथल, नूंह, पंचकूला, महेंद्रगढ़ और पानीपत पहले ही चुनाव की घोषणा कर दी थी। इन 9 जिलों में 30 अक्टूबर को जिला परिषद व ब्लाक समिति सदस्यों तथा दो नवंबर को पंच-सरपंचों पदों के लिए मतदान होगा।
हरियाणा पंचायत चुनाव 21 महीनों की देरी के बाद हो रहे हैं। पहले कोरोना महामारी, किसान आंदोलन और फिर आरक्षण के मुद्दे को लेकर हरियाणा पंचायत चुनाव टल गए। बता दें कि प्रदेश में कुल 22 परिषदों में 411 सदस्यों और 143 ब्लाक समितियों में 3081 सदस्यों तथा 6220 पंचायतों में 61 हजार 993 पंचों तथा 6220 सरपंचों का चुनाव होना है।