
कोई भूखा नहीं सोए इस लिए करनाल के दर्जनों युवाओं ने त्याग दी अपनी नींद और परिवार !
अंकुर गुप्ता ने युवाओं ने टीम बनाकर सेवा की मिसाल कायम की
IBN24 न्यूज नेटवर्क : कोरोना संकट के दौरान करनाल के लगभग सभी जाने आमने लोगो ने खुलकर अपना सहयोग जिला प्रशासन व् समाजसेवी लोगो ने दिया जिससे गरीब लोगो को राशन की कमी न हो तथा उसे भूखे पेट न सोना पड़े ! इन्ही नामो में अगर आज सबसे ज्यादा चर्चा किसी युवा समाजसेवी की हो रही है तो वो नाम है अंकुर गुप्ता जो हमेशा जरूरतमंद लोगो के लिए काम करते रहे है ! आपको बता दें कि करनाल के जाने माने युवा समाजसेवी अंकुर गुप्ता तथा उनकी टीम पिछले 14 दिनों से करनाल के विभिन्न जरूरत मंद परिवारों को राशन और अन्य जरूरत का सामान वितरित कर रही है. करनाल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के ठिकाने तक उनको सामान वितरित किया जा रहा हैं। IBN24 न्यूज नेटवर्क को जानकरी देते हुए अंकुर गुप्ता ने बताया कि उनका प्रयास करनाल में किसी को भूखा नहीं रहने देना हैं। अंकुर ने बताया कि उन्होंने लाकडाउन के बाद नींद छोड़ दी हैं। ये सभी युवा दिन में राशन बांटते हैं। उन्होंने बताया है कि सभी युवा रात में योजना तैयार करते हैं। अब तक यह टीम उन्होंने करनाल से होकर गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को भी भोजन करवाया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम अब तक लगभग चार हजार परिवारों को राशन पहुंचा चुके हैं। अंकुर गुप्ता की टीम अभी तक 750 परिवारों को उनकी जरूरत के हिसाब सें राशन बांट चुकी हैं। इनमें घरों में काम करने वाली महिला मजदूर, दिहाड़ीदार मजदूर, रोजाना कामने खाने वाले लोग व् प्रवासी मजदूरों सहित कई जरूरतमंद लोग शामिल हैं। पिछले दिनों डीसी निशांत यादव ने उनको वार्ड नम्बर 12 और 14 में राशन वितरित करने की जिम्मेदारी दी। इसके बाद उन्होंने इन वार्डों में वार्ड 12 में 93 और वार्ड 14 में 1800 परिवारों को राशन की किट वितरित की जा चुकी हैं। अब उनकी सेवा को देखते हुए डीसी करनाल निशांत यादव द्वारा इस टीम को और भी जिम्मेदारी दी हैं।
अब इस टीम को वार्ड 19 की भी जिम्मेदारी दे दी गई जिसे वो बखूबी निभाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया केि इसके लिए उन्हें करनाल पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पांच लाख रुपए की सहायता दी। इससे उन्होंने 600 पैकेट राशन के तैयार करवाए उन है तथा इसी के चलते उन्होंने बीते शनिवारको उन्होंने वार्ड 19 में 700 पैकेट राशन के वितरित किए। उन्होंने बताया कि उनकी टीम करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता व् शम्मी बंसल के नेतृत्व में अपने साथी हरीश गोयल, संजय गोयल, सुमित गुप्ता, पवन सिंगला, दीपक गोयल, विजय सिंगला, रजत गर्ग, पंकज गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, अमित गोयल, अक्षित गुप्ता, अभिषेक चावला, कार्तिक सिंगला, साहिल गुप्ता, अभिषेक चावला, पुनीत बजाज, सुमित गोयल, आशीष गुप्ता, अमन बंसल, मनोज बंसल, आशीष गुप्ता, शामिल हैं। इसके अलावा यही टीम करनाल पुलिस जुझारू व् निष्ठावान युवा अधिकारी व् डीएसपी राजीव कुमार के मार्गदर्शन में 29 पुलिस नाकों पर पुलिस कर्मचारियों को जल सेवा मुहैया करवा रहे है.