
चंडीगढ़ : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सीआईडी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीआईडी चीफ एडीजीपी अनिल राव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. अनिल विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन को आदेश दिया है कि सर्विस रूल 7 के तहत सीआईडी चीफ के खिलाफ चार्जशीट की जाए.
सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि गृहमंत्री की ओर से मांगी गई कुछ रिपोर्ट्स समय पर नहीं देने और कुछ रिपोर्ट के अभी तक ना देने पर अनिज विज उनसे नाराज थे. इंटेलिजेंस विभाग की रिपोर्ट नहीं आने से सीआईडी की गतिविधियों की विज को पूरी जानकारी नहीं मिल रही थी, इसलिए यह कदम उठाया गया है.इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) अनिल राव पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं. कुछ दिन पहले ही विज ने अनिल राव को हटाने के आदेश जारी किए थे.
अनिल विज ने श्रीकांत जाधव को CID चीफ बनाने के निर्देश दिए हैं. लंबे समय से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच सीआईडी चीफ को लेकर विवाद चल रहा था.