मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अब उनके एक ट्वीट पर काफी बवाल मचा हुआ है। अनुभव सिन्हा ने देश के लोगों को एक चुनौती दी कि अमेरिकी पुलिसकर्मियों की तर्ज पर अल्पसंख्यकों के सामने घुटने पर झुककर मांफी मांगते हैं। इस ट्वीट के बाद फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्हें घेर लिया।
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं हिंदुस्तानियों को चैलेंज करता हूं, एक तारीख तय करो और देश के अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पे झुक के दिखाओ। करते हो दो अक्टूबर को? माफी मांगते हैं इतने सालों की। ट्विटर-फेसबुक से आगे निकलो।’
मैं हिंदुस्तानियों को challenge करता हूँ, एक तारीख़ तय करो और देश की minorities के सामने एक घुटने पे झुक के दिखाओ। करते हो #२अक्टूबर को? माफ़ी माँगते हैं इतने सालों की। Twitter FB से आगे निकलो।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 4, 2020
अनुभव सिन्हा को जवाब देते हुए अशोक पंडित ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर डाले। अशोक पंडित ने लिखा, ‘चलिए कश्मीर से शुरुआत करिए और वहां के मुसलमानों के घुटने टिकवा कर माफी मंगवाइए। चार लाख कश्मीरी हिन्दुओं को बेघर किया है उन लोगों ने। फिर गांधी परिवार के घुटने टिकवा देना सिखों के नरसंहार के लिए। लंबी लिस्ट है भेजता रहूंगा।’
चलिए कश्मीर से शुरुआत करिए और वहाँ के मुसलमानों के घुटने टिकवा कर माफ़ी मंगवाइए ! ४ लाख कश्मीरी हिन्दुओं को बेघर किया है उन लोगों ने ! फिर गांधी परिवार के घूटने टिकवा देना सिखों के नरसंघार के लिए ! लम्बी लिस्ट है भेजता रहूँगा ! https://t.co/ZnR9lzUaKQ
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 5, 2020
दूसरे ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखा, ‘दोस्त हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करते हैं जहां हजारों मुसलमान, सिख, ईसाई, हिंदू और अन्य कौम के लोग एक साथ प्यार से काम करते हैं। ठीक इसी तरह देश में भी सब मिलकर रहते हैं। देश के टुकड़े करने वालों को फंड करना बंद कर दीजिए।’ इस पर अनुभव सिन्हा ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘जी अवश्य, मैं अखबार दोबारा पढ़ता हूं। मेरी त्रुटि होगी, मुझसे ही छूट गया होगा कुछ।’
जी अवश्य। मैं अख़बार दोबारा पढ़ता हूँ। मेरी त्रुटि होगी, मुझसे ही छूट गया होगा कुछ। https://t.co/GIUSBsOdf0
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 5, 2020
अशोक पंडित लिखते हैं, ‘मैं हिंदुस्तानियों से विनती करता हूं, एक तारीख तय करो और देश के सारे अर्बन नक्सल, अवॉर्ड वापसी गैंग, किटी पार्टी पत्रकार, टुकड़े-टुकड़े गैंग को दो अक्टूबर को घुटने टिकवाकर माफी मंगवाओ। देश के लिए यह नासूर बन चुके हैं।’
मैं हिंदुस्तानियों को रिक्वेस्ट करता हूँ , एक तारीख़ तय करो और देश के सारे अर्बन नक्सल, अवार्ड वापसी गैंग, किटीपार्टी पत्रकार, टुकड़े टुकड़े गैंग के २ ऑक्टोबर को घूटने टिकवाकार माफ़ी मंगवाओ !
देश के लिए यह नासूर बन चुके हैं ! https://t.co/ZnR9lzUaKQ— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 5, 2020