कोरोना वायरस से बचाव व जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया गया एक ऐप

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 18 मार्च, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव व जागरूकता के लिए एक और पहल की है। जिले के किसी नागरिक को जिन्हें कोरोना वायरस से लक्षणों का संदेह हो, तो वह स्वंय सूचना या कोई अन्य व्यक्ति जिला प्रशासन तक पहुंचा सकता है। उन्होंने बताया कि इन सब जानकारियो के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक covid19.edishakarnal.in ऐप तैयार किया गया है। कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी इस ऐप के माध्यम से देगा तो तुंरत सिविल सर्जन करनाल को इसका संदेश जाएगा, संदेश प्राप्ति के तुंरत बाद डाक्टरों की टीम मरीज के पास पंहुचेगी। मरीज को जिस भी उपचार की जरूरत होगी, उसे डाक्टरों की टीम द्वारा दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि करोना वायरस से बचाव व सचेत रहने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है, जिले के लोगों को भी इस सम्बंध में घबराने की नहीं बल्कि जागरूक होने की जरूरत है। जिला प्रशासन 24 घंटे सहयोग के लिए तत्पर है।

Advertisement