सिरसा आश्रम जाना चाहता था राम रहीम, सरकार ने नहीं दी इजाजत, पढ़ें ये पूरी खबर

रोहतक. सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा संचालक गुरमीत राम रहीम एक बार फिर से जेल से बाहर आ गया है. उसे 40 दिन की पैरोल मिली है और इस दौरान वे उत्तर प्रदेश के बागपत के डेरे में रहेगा. शनिवार सुबह 6:55 पर राम रहीम का काफिला सुनारिया जेल परिसर से बाहर निकला और दो गाड़ियों में उनके नजदीकी लोग उसे लेने पहुंचे थे. पुलिस सुरक्षा के साथ राम रहीम को बागपत की तरफ रवाना किया गया.

बताया जा रहा है कि इस बार राम रहीम ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार की तरफ से यह अर्जी खारिज कर दी गई और विकल्प के तौर पर राम रहीम की तरफ से राजस्थान के आश्रम का भी हवाला दिया गया था, लेकिन उसे भी मंजूर नहीं किया गया. इसलिए उन्हें फिर से उसी बागपत के डेरे में रहना पड़ेगा, जहां पर पिछली बार उसने पैरोल अवधि काटी थी. गुरमीत राम रहीम को लेने के लिए 2 गाड़ियां पहुंची थी, जिसमें उनके नजदीकी लोग शामिल थे. बताया जा रहा है कि उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत भी उसे लेने के लिए आई थी. अब राम रहीम बागपत डेरे में किस तरह से रहेंगे, अपने समर्थकों से मिल पाएंगे या नहीं ?  प्रवचन दे सकते हैं या नहीं ? यह आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन पिछली बार उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपनी संगत को संबोधित किया था.

हालांकि, काफी अरसे से राम रहीम की पैरोल का विरोध किया जा रहा है और लगातार इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी चुनावी फायदा उठाने के लिए बार-बार राम रहीम को राहत दे रही है. पिछली बार जब उन्हें पैरोल मिली तब पंजाब में विधानसभा चुनाव थे और इस बार पैरोल मिली तो हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव है. विपक्षी दल लगातार इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं कि राम रहीम के समर्थकों से चुनावी फायदा उठाने के लिए सरकार उन्हें बार-बार पैरोल दे रही है.

Advertisement