हैरानजनक मामला! युवक ने पानीपत के किन्नर का बिहार में लिंग बदलवा रचाया विवाह, 15 दिन करने लगा ये काम

पानीपत : उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के शिखरना गांव निवासी अखिलेश सिंह ने हरियाणा पानीपत की रहने वाली किन्नर ममता का बिहार के छपरा में लिंग बदलाकर दिल्ली में शादी कर प्रताड़ित करने का आरोप है। शास्त्री कालोनी जाटल रोड पानीपत की रहने वाली ममता कुमारी ने युवक पर झांसा देकर लिंग बदलवाने, पैसे एंठने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पीड़िता ममता ने पानीपत के नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाकर एसपी पानीपत अजीत सिंह शेखावत को शिकायत दी है। इसके आधार पर पानीपत के सेक्टर 29 थाना में युवक अखिलेश के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।

अखिलेश बीच-बीच में मांगता था पैसे

पुलिस को दी शिकायत में ममता में बताया कि वह पिछले 12 साल से पानीपत में रह रही है। 2016 में उत्तर प्रदेश के औरेया निवासी अखिलेश से उसकी मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश ने ममता का नंबर लेकर उसे मैसेज करने लगा। ममता ने बताया कि अखिलेश पहले तो उससे प्यार भरी बाते करता और कहता कि वह दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार तुमको करता है। इस बीच अखिलेश बीच-बीच में पैसे मांगता रहा।

आर्य समाज ट्रस्ट में की थी शादी

इस बीच अखिलेश ने शादी का प्रस्ताव देते हुए कहा कि वह घर बसाना चाहता है। इस पर मैंने कहा कि मेरे से तुम्हारा वंश आगे नहीं बढ़ेगा और समाज इस शादी को नहीं स्वीकार करेगा। मगर अखिलेश नहीं माना और शादी के लिए जिद करने लगा और मरने की बाते करने लगा। अखिलेश के झांसे में आकर उससे 24 फरवरी 2023 को दिल्ली के आर्य समाज ट्रस्ट में हमने शादी कर ली। जब मैंने कोर्ट में लव मैरिज के लिए कहा तो वह वहां से चकमा देकर भाग गया।

शादी के 15-20 दिन बाद ही करने लगा मारपीट

वह शादी के कुछ तो साथ रहे मगर 15-20 दिन बाद ही अखिलेश ने अपना असली दिखाना शुरू कर दिया और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और मारपीट करने लगा। इस बीच वह मुझे छोड़कर वापस यूपी चला गया। जब मैंने यूपी में उसके परिवार का पता किया। इस बीच मुझे उसकी शादी की बात चलने के बारे में पता चला। मैंने उसके परिवार को सारी आप बीती बताई।

इस पर आरोपित अखिलेश गुस्सा हो गया और भला बुरा करने लगा। 14 अप्रैल को पानीपत में युवक अखिलेश अपने दोस्तों के साथ आया और मुझे बुरी तरह पीटा और जेवरात और पैसे लेकर भाग गया। मेरी साथी किन्नरों ने मुझे संभाला और मैंने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।

पुलिस कर रही जांच

ममता ने बताया कि उसने पानीपत एसपी को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement