लॉकडाउन में भी करें रक्तदान : सांसद संजय भाटिया।

लॉक डाउन में भी रक्तदाता करें रक्तदान, जरूरतमंद की आवश्यकताओं को करे पूरा: सांसद संजय भाटिया।

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया रक्तदान शिविर, सांसद ने रक्तदाताओं को वितरित किये प्रमाण पत्र।

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 5 अप्रैल, सांसद संजय भाटिया ने कहा कि रक्त दान एक ऐसा दान है जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते प्रदेश के हस्पतालों मे खून की काफी कमी आ सकती है। रक्त की कोई कमी ना हो, इसके लिए प्रदेश के हस्पतालों मे रक्तदान शिविर लगाए जा रहें हैं। इसी कडी में रविवार को करनाल के कल्पना चावला मैडिकल कालेज मे सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैंकडों की संख्या मे रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि करनाल के सांसद संजय भाटिया ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का होंसला बढाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण रक्तदान शिविर नहीं लगाए जा रहे है, जिसके चलते कोरोना के अतिरिक्त अन्य मरीजों को भी रक्त की जरूरत होती है। इसी कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में इस प्रकार के रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को रक्त दान देने की प्रेरणा देते हुए कहा कि रक्त दान एक ऐसा दान है जिसमे दान देने व लेने वाले दोनो को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लोगों को इस तरह के आयोजन मे हिस्सा लेते रहना चाहिए। इस अवसर पर सासंद संजय भाटिया द्वारा रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।आज के इस रक्त दान शिविर मे मेयर रेणु बाला की बेटी सृष्टि, भतीजे व गनमेन ने भी रक्तदान किया तथा इसके साथ-साथ भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने भी रक्त दान लेकर इस पुण्य कार्य में हिस्सा लिया। इस मोके पर जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद के अतिरिक्त मेयर रेणु बाला गुप्ता, पूर्व पार्षद डा अशोक कुमार व अन्य कई समाज सेवी उपस्थित थे

Advertisement