जनता की हित में उठाए जा रहे सभी कदम : भारत भूषण कपूर

समिति ने डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को करवाया भोजन

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल। जेबीडी समाज कल्याण की ओर से लॉकडाउन के दौरान भोजन सेवा जारी है। शुक्रवार को भी अपनी डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भोजन करवाया गया। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद परिवारों को भी भोजन वितरण किया गया। भोजन बनाने और परोसने में पूरी सावधानियां बरती जाती हैं। समिति के अध्यक्ष भारत भूषण कपूर ने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से जो कदम उठाए जा रहे हैं वह हम सभी के हित में हैं।पूरी दुनिया इस समय कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। सभी को सावधान रहने की जरूरत है। सभी लोग इससे बचे रहने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें। अपने हाथों को धोते रहें। जब तक कोई बिल्कुल जरूरी काम ना हो अपने घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता के लिए प्रशासन व सरकार की ओर हर सहायता की जा रही है। लोगों को भी चाहिए कि वह अपना पूरा सहयोग दें। 14 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करें। इसी में हर जन की भलाई है।

Advertisement