
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 18 मार्च, कोरोना को लेकर एहतियात के लिए बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों को सैनेटाईज़ किया गया और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, ताकि सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी, कवरेज के लिए आने वाले पत्रकार तथा अपने कार्य से आने वाले आमजन को बचाया जा सके।उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैनेटाईज का कार्य लघु सचिवालय के दोनों भवन सहित, मीडिया सेंटर और न्यायिक परिसर के सभी तलों पर आगामी 31 मार्च तक प्रतिदिन सुबह कर्मचारियों के कार्यालय पहुंचने के साथ ही किया जाएगा। यह कार्य नगराधीश डॉक्टर पूजा भारती के मार्गदर्शन मे सहायक जिला नाजर अमित नैन सहित पूरी टीम द्वारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि जिला के सभी निजि संस्थान संचालक भी इसी प्रकार सैनेटाईज का प्रयोग करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और ज्यादा लोगों के आने जाने वाले प्रतिष्ठान में, संचालक आमजन के हाथ भी सैनेटाईज करवाते रहे और अपने कर्मचारियों के लिए मास्क की व्यवस्था करें।