एयरटेल ने हरियाणा यूजर्स को दिया झटका, 57% महंगा हुआ 28 दिन वाला रिचार्ज, जानें नए प्लान

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने हरियाणा के यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपकी जेब ढीली होने वाली है। एयरटेल ने हरियाणा और उड़ीसा में अपने न्यूनतम वार्षिक प्लान को महंगा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, न्यूनतम मासिक प्लान की कीमतों में 57 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।

भारती एयरटेल के इस फैसले के बाद अब यूजर्स को 99 रूपये वाला 28 दिन वैलिडिटी प्लान 155 रूपये में मिलेगा। पहले न्यूनतम मासिक प्लान में ₹2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 200 एमबी मोबाइल डेटा और कॉल ऑफर की जा रही थी। अब 155 वाले प्लान में 1GB कुल डेटा और 300 एसएमएस के साथ असीमित वॉयस कॉलिंग मिलेगी। एयरटेल की ओर से फिलहाल हरियाणा और उड़ीसा राज्य में अपने इन प्लांस को रोलआउट किया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने कहा है कि भारती एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा सर्किल में मार्केट टैस्टिंग टैरिफ प्लान लॉन्च किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी लोगों के रेस्पांस को देखना चाहती है। इस टैरिफ हाइक का 4जी कस्टमर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा

इससे पहले भी भारती एयरटेल ने 2021 में चुनिंदा सर्किल में सबसे पहले कदम उठाते हुए मिनिमम रिचार्ज प्लान को 79 रुपये से बढ़ाकर 99 रुपये का कर दिया था। भारती एयरटेल के इस कदम के बाद माना जा रहा है दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी ऐसा फैसला ले सकती हैं।

Advertisement