अगले महीने से महंगा हो जाएगा हवाई सफर, जानिए कितना बढ़ेगा रेट

अगले महीने यानि की अप्रैल से हवाई सफर महंगा (Air Fare Hike) हो जाएगा। यदि आप लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने  पड़ेंगे। अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट ने यूजर्स डेवलपमेंट फीस (UDF) में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LIAL) ने हाल में एयरपोर्ट इकोनॉकिम रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) के सामने कुछ सर्विस चार्ज बढ़ाने का  प्रस्ताव रखा है। यदि ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो अगले महीने की पहली तारीख 1 अप्रैल 2023 से बढ़ी हुई फीस लागू हो जायेगी।

कितना बढ़ेगा चार्ज (Air Fare Hike)

कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने प्रत्येक घरेलू उड़ान UDF को 192 रुपये से बढ़ाकर 1025 रुपये टैक्स को छोड़कर करने का प्रस्ताव दिया है। इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए हवाई अड्डा संचालक ने 1 अप्रैल, 2025 तक शुल्क को 561 रुपये से बढ़ाकर 2,756 रुपये टैक्स को छोड़कर करने की योजना बनाई है। वहीं लखनऊ हवाई अड्डे ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार्गो हैंडलिंग सेवाओं के लिए टैरिफ बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव दिया है।

अडानी ग्रुप के नए टैरिफ प्रस्ताव पर रेगुलेटर अंतिम टैरिफ आदेश लेकर आयेगा। जिसके बाद से फ्लाइट के चार्जेज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, अडानी ग्रुप के इस प्रस्ताव से जनता को नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि अब उसी यात्रा के लिए कस्टमर के ज्यादा चार्ज देना होगा

Advertisement