
88 साल पहले जे.आर.डी टाटा ने जिस एयरलाइन्स की नीव रखीं थी अब फिर से लगता है की वहीं एयरलाइन्स फिर से टाटा की होने वाली है टाटा समूह सिंगापुर एयरलाइन्स के साथ मिलकर एयर इंडिया (Air India) की बोली लगाने का मन बना चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह फैसला लेने के अंतिम दौर में पहुंच चुका है और डील के स्वरूप पर काम जारी है।
यहां गौर करने वाली बात है कि एयर इंडिया की स्थापना आज से 88 साल पहले टाटा समूह ने ही की थी। वर्ष 1932 में टाटा एयर सर्विसेज के तौर पर एयर इंडिया की शुरुआत हुई थी। 1946 में इसका राष्ट्रीयकरण हो गया था और साल 1948 में इसका नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया।
8 फरवरी तक सस्पेंड रहेंगी दिल्ली-हांगकांग की एयर इंडिया की उडानें
टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइन्स पहले ही साथ में आकर एयर विस्तारा का परिचालन कर रहे हैं। एयर एशिया इंडिया में 51% हिस्सेदारी टाटा संस की है और बाकी 49% मलेशियाई कारोबारी टोनी फर्नांडिस के पास है। टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया एक्स्प्रेस के अधिग्रहण की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए टोनी फर्नांडिस की मंजूरी मांगी है।
एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के लिए इतनी होनी चाहिए नेटवर्थ
दरअसल, एयर एशिया के लिए हुई डील के मुताबिक टाटा समूह किसी बजट एयरलाइन्स में 10 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी तब तक नहीं ले सकता जब तक कि इसके लिए टोनी फर्नांडिस अनुबंध की शर्तों में ढील देने के लिए तैयार न हो जाएं।
विदेशी उड़ानों के लिए मजूरी में अडंगा – एयर एशिया इंडिया विदेशी उड़ानों के लिए इजाज़त के इंतज़ार में है| यह इंतज़ार लंबा हो सकता है| क्योंकि फर्नाडीज एयर एशिया बोर्ड में टाटा नॉमिनी आर वेंकटरमन दोनों अपराधिक षड्यंत्र और मनी लांड्रिंग के केस में चल रहे है जिसमे फर्नाडीज को 5 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सम्मन किया है| फिलहाल यह स्पष्ट नही है की फर्नाडीज या एयर एशिया इंडिया टाटा – सिंगापुर एयरलाइन्स अलायन्स की और से एयर इंडिया के लिए लगाई जानी वाली बोली का हिस्सा होंगें या नही| उनके खिलाफ चल रहे मामले की वजह से ऐसा हो सकता है|
Air India की कहानी, ऐसे कर्ज में डूबता गया ‘महाराजा‘
अखबार के मुताबिक, नया समझौता होने ही वाला है, जिसके तहत टाटा ने प्रस्ताव दिया है कि एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक कर दिया जाएगा। इससे भारतीय उड्डयन क्षेत्र में टोनी फर्नांडिस की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी। घटनाक्रम की जानकारी रखने लोगों के मुताबिक, यह दोनों के लिए विन-विन वाली स्थिति होगी।