
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) चण्डीगढ़ – अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन मुंबई के अग्रोहा विकास ट्रस्ट के भवन में हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद व अग्रोहा धाम के संरक्षक डॉ सुभाष चंद्रा ने की व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग थे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेंद्र अग्रवाल थे व अग्रोहा विकास ट्रस्ट मंदिर के प्रधान महावीर गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित थे।
इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है। धाम में कुलदेवी माता लक्ष्मी देवी, शक्ति पीठ कि काफी मानता है। देश के कोने-कोने से हर रोज हजारों लोग परिवार सहित मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं। अग्रोहा धाम की इकाइयां राष्ट्र स्तर के अलावा विश्व स्तर पर भी बनाई जाएगी। ताकि विदेशों से भी ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को धाम से जोड़ा जाए। अग्रोहा धाम में जरूरतमंद के लिए सहायता कोष बनाया जा रहा है।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का हजारों साल पुराना ऐतिहास है।जिसमें उनके त्याग व गरीबों को ऊंचा उठाने के लिए किए गए कार्य व समाजवाद को बढ़ावा देते हुए गरीब व अमीर की दूरियों को खत्म करने के जो कदम उठाए गए हैं। उसे सदियों- सदियों तक याद किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहां की अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। महाराजा अग्रसेन जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश के हर राज्यों में अग्रवाल सम्मेलन किए जाएंगे।
जिसमें समाज में जन चेतना लाने युवाओं को आगे बढ़ाने सामाजिक व धार्मिक कार्यों के साथ-साथ राजनीतिक में भी समाज की हिस्सेदारी सुनिश्चित हो उसके लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। सम्मेलन में श्री राम गोपाल गोयल को स्मृति चिन्ह, शाल व 1 लाख रूपये का चेक देकर महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर केके सिंगला, कृष्ण खारिया, पवन गर्ग, मुकेश जैन, सचिन अग्रवाल, महेश बंसीधर, जगदीश सोढ़ी, लाल चन्द्र अग्रवाल, प्रवीन मित्तल, नितिन राजलीवाला आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।