कृषि विभाग ने किसानों को दिया तोहफा…अब पराली के बदले मिलेगा खाद और पैसा,जानें क्या है प्लान

उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में किसानों को प्रगतिशील बनाने के साथ-साथ उन्हें तरह-तरह का लाभ दिया जा रहा है. इसी अभियान के तहत अब किसानों को धान के खेतों में निकलने वाली पराली के बदले पैसे दिए जा रहे. किसान पूरी पहल को लेकर पराली ना जलाकर उसके बदले किसान पैसे या खाद मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को वृहद रूप से जागरूककिया जा रहा है. यह अभियान दिसम्बर माह तक चलेगा.

प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से अलग-अलग पहला आयोजित की जाती है. इस पूरी पहल के तहत इस बार किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ पराली ना जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा. पराली का किसानों को सही फायदा मिल सके इसके लिए किसानों को पराली के बदले पैसे और जैविक खाद प्रदानकी जा रही. इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को गांव गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है. किसान कृषि विभाग की इस पूरी पहल से एक साथ दो फायदे कमा सकते हैं.

प्रदुषण पर होगा नियंत्रण

कृषि विभाग का मानना है कि इस पूरी पहल से प्रदूषण पर नियंत्रण लगेगा. इसके साथ ही प्रदूषण पर रोकथाम लगने के साथ-साथ किसानों को उनकी फसल में दुगनी आमदनी भी मिलेगी. इसके साथ ही किसानों को उनके फसल में मुनाफा होगा. अक्सर खेतों में पराली जलाने के कारण खेतों में नमी कम होती है और फसल उत्पादन की क्षमता भी कम होती है.

किसानों को किया जा रहा है जागरूक

जिलाधिकारी राकेश मिश्रा ने कहा कि इस पूरी पहल को लेकर किसानों को गांव-गांव जागरूक किया जा रहा है. मेरी सभी किसानों से अपील है कि अपने खेतों में पराली ना जलाएं प्रशासन का सहयोग करें. इसके साथ ही मैं सभी किसानों से अपील करता हूं कि पराली जलाने के बजाय उसे खुद गौशाला में पहुंचा दें या फिर इस नंबर9528666667पर फोन करके पराली को उपयोग के लिए आप कृषि विभाग को दे सकते हैं. इसके बदले आपको खाद और पैसे मिल जाएंगे.

Advertisement