करनाल के उचानी एग्रीकल्चर केंद्र में खुला शहद का सेल काउंटर

इंडिया ब्रेकिंग/ करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) बागवानी विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अर्जुन सिंह सैनी ने ऊचानी स्थित बागवानी प्रशिक्षण संस्थान के मेन गेट पर हनी मॉर्ट नाम से सेल काऊंटर की शुरूआत की। यह सैंटर अतुल्या डिमास्टर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा चलाया जाएगा। इस सैंटर से आमजन शुद्ध शहद प्राप्त कर सकेंगे।डा. अर्जुन सिंह सैनी ने मंगलवार देर रात बताया कि ऐसे किसान जो मधुमक्खी पालन का व्यावसाय करते हैं, उनका शहद उचित मूल्य पर बिके इसके लिए हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों अतुल्या डिमास्टर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा 3 सेल सैंटर बनाए गए हैं। इन सैंटरों से कोई भी व्यक्ति शुद्ध शहद खरीद सकता है।

कंपनी द्वारा किसानों से उचित मूल्य पर शहद खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी 10 प्रकार के फूलों से प्राप्त शुद्ध प्राकृतिक शहद, शहद से तैयार किए विभिन्न प्रकार के मुरब्बे व विभिन्न प्रकार के शिरके आदि उपभोक्ता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी से सबसे पहले रामनगर कुरूक्षेत्र में अपना पहला सेल काऊंटर स्थापित किया फिर उसके बाद दूसरा सेल काऊंटर हनी पार्लर के नाम से पंचकूला में तथा तीसरा सैंटर करनाल में स्थापित किया। इस सैंटर के स्थापित होने के बाद लोगों को उचित मूल्य पर शुद्ध शहद मिल सकेगा।इस अवसर पर प्रिंसिपल होर्टिकल्चर प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्र घनघस, डा. बिल्लू यादव, डा. सुधीर, अनिल सिंह संधू, कुलबीर सिंह, विकास, डा. मदन लाल सहित अनेक पशुपालक उपस्थित थे।

Advertisement