अग्रोहा धाम द्वारा हर राज्य में अग्रसेन भवन का निर्माण किया जाएगा – बजरंग गर्ग

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) हिसार अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की बैठक लेने के उपरांत व कुलदेवी माता लक्ष्मी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट के नाम पर देश के हर राज्यों में महाराजा अग्रसेन भवन का निर्माण किया जाएगा। देश के राज्यों की सरकारों से बातचीत करके भवन बनाने के लिए जमीन लेने के लिए बातचल रही हैं। उस जमीन पर अग्रवाल समाज द्वारा जनता के हित में करोड़ों रुपए की लागत से भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा। ताकि आने जाने वाले यात्रियों के साथ साथ विवाह शादियों में भवन हर बिरादरी के काम आ सकें। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि  करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम में विकास कार्य लगातार चल रहे है।जिसमें लगभग 3 करोड रुपए की लागत से कुलदेवी माता लक्ष्मी की गुंम्बज का निर्माण पूरा हो चुका है और 20 करोड रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन जी के नाम से भव्य ऑडिटोरियम व म्यूजियम तैयार हो रहा है। म्यूजियम में अग्रवाल समाज के महापुरुष का चित्र जीवन सहित लगाया जाएगा। ताकि महान पुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके मार्गदर्शन पर चलकर युवा पीढ़ी राष्ट्र व जनता के हित में अच्छा कार्य करके जनता की सेवा कर सके। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक व्यक्तियों के सहयोग से अग्रोहा धाम में कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के मंदिर में छप्पन भोग व श्री बाबा हनुमान जी की स्वामणी का प्रसाद लगातार लगाया जा रहा है।
अग्रोहा धाम में रूकने के लिए जनता के सहयोग से नए कमरों का निर्माण किया जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 8 अप्रैल को अग्रोहा धाम में भव्य रुप से हनुमान जयंती का कार्यक्रम होगा और 8 अप्रैल को ही अग्रोहा विकास ट्रस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारी व जनरल बॉडी की मीटिंग रखी गई है। जिसमें अग्रोहा धाम में चल रहे विकास कार्य और आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। इस बैठक में अग्रोहा धाम के संरक्षक नंद किशोर गोयन्का, महासचिव किशन खारिया, कोषाध्यक्ष देवकीनंदन अग्रवाल, धीरज कुमार, मनोज खारिया, सौरभ गर्ग, महेश कुमार मुथरा, जेपी अग्रवाल, संदीप कुमार, मुकेश जैन आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

Advertisement