SBI & PNB के बाद देश के इस बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट!

कोरोना संकट  के बीच महामारी के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी  के जरिये लोगों को लाखों की चपत लगाने के कई मामले सामने आ चुके हैं| इसीलिए CBI के बाद अब देश के सभी बड़े बैंक अपने ग्राहकों को अलर्ट कर रहे है| हाल में  स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों को संदेश भेजकर साइबर अटैक  के बारे में चेतावनी जारी की है|

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और व्‍यक्तिगत संदेश के जरिये कई शहरों के ग्राहकों को फर्जी ई-मेल (Fake E-Mails) से बचने की सलाह दी है| इससे पहले भारत सरकार ने भी एडवायजरी जारी कर बड़े साइबर अटैक की आशंका जताते हुए आम लोगों और संस्थानों को चेताया था|

ऐसे हो रही है खातों से पैसों की चोरी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट और मैसेज के जरिये अपने ग्राहकों से कहा, ‘हमारी जानकारी में आया है कि देश के कई शहरों में बड़ा साइबर हमला होने वाला है| आप अपने पास मुफ्त कोविड-18 टेस्टिंग (Free Covid-19 Testing) को लेकर ईमेल एड्रेस ncov2019[@]gov.in से आने वाली किसी भी ईमेल को क्लिक न करें|

बीओबी ने मैसेज में बताया है कि हैकर्स (Hackers) ने 20 लाख भारतीयों के ई-मेल एड्रेस हासिल कर लिए हैं| वे उन्‍हें फ्री कोरोना टेस्ट के नाम पर ई-मेल भेजकर उनकी व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी  हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं|

बैंक के मुताबिक, हैकर्स के निशाने पर खासतौर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के लोग हैं| हैकर्स की ओर से ncov2019@gov|in से भेजे गए ई-मेल को क्लिक करने पर यूजर किसी फर्जी वेबसाइट  पर पहुंच जाते हैं|

Advertisement