जनता के न्याय युद्ध में प्रशासन ने की बदला लेने की तैयारी

आज मैं जनता की अदालत में अपने पति श्री आकर्षण उप्पल के मामले के कुछ ऐसे पक्ष रख रही हूं जो आपके संज्ञान में होना जरूरी है क्योंकि मुझे पता चला है कि प्रशासन मेरे पति पर वर्तमान में दायर झूठे मुकदमे के अलावा कुछ नई F.I.R दर्ज करने की तैयारी में है ताकि सत्य की और करनाल की पीड़ित जनता की आवाज़ को उठाने वाले मेरे पति को लम्बे समय के लिए जेल भेज कर खामोश किया जा सके। इसके अलावा इस धर्मयुद्ध में हमारा साथ देने वाले करनाल के गणमान्य व न्यायप्रिय व्यक्तियों पर भी प्रशासन झूठे मामले दर्ज कर गिरफ्तार करने की फिराक में है, अगर ऐसा होता है तो केवल और केवल जनता ही हमें न्याय दिलवा सकती है ।

 

सरकारी अन्याय और प्रतिशोध की इस नई कड़ी की शुरुआत प्रशासन कर रहा है,  पूर्व तहसीलदार मोरनी आनंद रावल द्वारा जो न केवल भ्रष्टाचार ही अपितु  अनैतिक आचरण का भी विभिन्न पुलिस केसों में आरोपी रहा है व गिरफ्तार भी हुआ है। यह वही व्यक्ति है जो करनाल पुलिस द्वारा 11-11- 2017  को मुझे बेहद अश्लील और निम्न स्तरीय फोटो और मैसेज इत्यादि कई बार भेजने का दोषी था

 जिसे करनाल पुलिस द्वारा आई.पी.सी. की धारा 323, 354A, 509, और धारा 67 I.T. Act में गिरफ्तार किया था और अब यह व्यक्ति जमानत पर है। अत्यंत हैरानी ओर खेद का विषय है कि इस व्यक्ति ने करनाल में ही एक महिला यानी मुझे अत्यंत निम्न स्तरीय संदेश भेजे, इस अपराध में यह गिरफ्तार भी हुआ, इसी व्यक्ति को प्रशासन ने करनाल में ही खंड नायब तहसीलदार के पद पर लगाया और वही व्यक्ति तहसीलदार एसोसिएशन का प्रवक्ता बन कर सच्चाई, न्याय और सत्य निष्ठा की बाते करनाल मीडिया के सामने कर रहा था, जो खुद अनैतिकता की प्रकाष्ठा है

यह मूल्यों के पतन को प्रकाष्ठा है कि जो  व्यक्ति स्वयं इतने गिरे हुए निम्नस्तरीय अपराधों में गिरफ्तार होकर जमानत पर हो, वही आनंद रावल जो सरकार से निलंबित होकर बर्खास्ती के योग्य था, वह आदमी आज करनाल की मीडिया को अपने तथाकथित शोषण व लाखों की राशि मेरे पति द्वारा मांगे जाने का आरोप लगा रहा था ।

कौन है ये आनंद रावल

आपको याद करवाती हूँ कि हरियाणा के पूर्व स्पीकर श्री कुलदीप शर्मा पर इसी आनंद रावल ने अपने अपहरण का आरोप लगाया था, करनाल के जाने- माने माने शिक्षक से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगना ,यमुनानगर जगाधरी में मृत व्यक्तियो की जमीनों को दूसरो के नाम पर ट्रांसफर करना और महिलाओं को अश्लील और अभद्र संदेश व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से भेजना इन सब कृत्यों को करने वाला है यह नायब तहसीलदार आनंद रावल ।

अब आप देखे इसी आनंद रावल को कहानी, इसी की जुबानी, मैं आनंद रावल को वो इकबालिया बयान आज जनता जनार्दन को जारी कर रही हूं, जो इस में मेरी मामले में करनाल पुलिस की सी.आई.ए.2 के सामने अपनी गिरफ्तारी के बाद दिया था, आप स्वयं देखे गिरावट की हद की अभी भी ऐसा व्यक्ति नायब तहसीलदार के पद पर करनाल में ही तैनात है  और करनाल मीडिया के सामने तहसीलदार एसोसिएशन के प्रवक्ता के रूप में सत्य का पुजारी बन कर मेरे पति पर झूठे आरोप लगा रहा था, आप देखे सच्चाई क्या है ,इसके बयान के कुछ शब्द अत्यंत निम्नस्तरीय थे, जिसे की मिटाया गया है ताकि सभी लोग अन्य  सामग्री पढ़ पाए।

Advertisement