हरियाणा बजट सत्र में कार्यवाही के दौरान गीता भुक्कल के व्यंग्य पर सदन में हुई काफी गहमा गहमी

चंडीगढ़ : हरियाणा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के अनेक विधायकों को दिल्ली का केजरीवाल मॉडल काफी पसंद आया. आज की कार्यवाही के दौरान सदन में काफी गर्म माहौल बना रहा। इस मौके पर गीता भुक्कल के व्यंग्य पर सदन में काफी  गहमा गहमी हुई.

विधानसभा के बजट सत्र में चौटाला सरकार के दौरान साल 2004 में लगाए गए औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की नियमित नौकरी का मुद्दा सदन में उठा, जिसके बाद सरकार ने कहा कि इन जवानों को पक्का तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन सरकार इन्हे हटाएगी भी नहीं। विधानसभा सत्र के दौरान तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान मुद्दा उठाया। इसके बाद मामले को लेकर सदन में पूरा हंगामा हो गया। इस दौरान सीएम और पूर्व सीएम हुड्डा आपस में टकराए। किरण चौधऱी ने अपने सवाल में कहा कि चौटाला सरकार के दौरान साल 2004 में औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को लगाया गया था, लेकिन अब तक इन जवानों को पक्का नहीं किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चौटाला सरकार में भर्ती की गई थी उसमें काफी कुछ समस्याएँ थी और यह भर्ती गलत तरीके से की गई थी और वित्तीय मंजूरी भी नहीं ली गई थी। इस वजह से इनको हटाना पड़ा था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने हटाए गए जवानों में से 40 फीसदी को पुलिस में ले लिया था, परन्तु कुछ ज्यादा उम्र होने की वजह से रह गए । इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने बोलते हुए कहा कि जब पूर्व सीएम खुद मानते हैं कि इस भर्ती में नियमों को ताक पर रखा गया तो अब हम कैसे उनको पक्का कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि औद्योगिक पुलिस के बाकी बचे जवानों की नौकरी सरकार ने बचाई है। उनको एसपीओ लगाया हुआ है जिससे परिवार की रोजी रोटी चलती रहे। उन्होंने साफ-साफ बोल दिया है कि इन जवानों को पक्का नहीं किया जा सकता।

Advertisement