
24 अगस्त 2022 करनाल जिला पुलिस करनाल के थाना असंध की टीम ने कल 23 अगस्त को असंध के बाबा कन्हैया गुरद्वारा साहिब में चल रही पंचायत के दौरान एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में कल 23 अगस्त को पंजाब सिंह पुत्र अजैब सिंह वासी रत्तक जिला करनाल ने थाना असंध में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया 23 अगस्त को दोपहर के समय बाबा कन्हैया गुरूद्वारा साहिब, कैथल रोड असंध पर उनकी पंचायत चल रही थी।
इस पंचायत के फैसले को बिरसा सिंह वासी वार्ड न0.6 असंध ने मानने से इंकार कर दिया और शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच करने लगा। आरोपी ने फिर अचानक से उसको जान से मारने की नियत से अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से उसके ऊपर फायर कर दिया। जोकि गोली लगने से शिकायतकर्ता बाल बाल बच गया। जिसके बाद आरोपी अपनी गाडी में सवार होकर मौका से फरार हो गया। इस संबंध में शिकायतकर्ता पंजाब सिंह के ब्यान पर आरोपी बिरसा सिंह उपरोक्त के खिलाफ थाना असंध में धारा 307 आईपीसी व 27/54/59 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
सूचना मिलते ही स्पेशल यूनिट असंध व थाना असंध की टीमें मौके पर पंहुची और मामले से जुडे विभिन्न साक्ष्य जुटाए व तमाम पहलुओं से मामले की जांच में जुट गईं। इस मामले में कार्यवाही करते हुए एएसआई अमरजीत सिंह थाना असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा कल 23 अगस्त को ही देर रात आरोपी बिरसा सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी वार्ड न0.06 असंध जिला करनाल को असंध से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात मे इस्तेमाल लाईसेंसी रिवाल्वर 32 बोर, वारदात में चलाई गई गोली का खाली खोल, तीन जिंदा कारतूस व आरोपी की गाडी स्कॉर्पियो को बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उनकी पैसो के लेनदेन को लेकर पंचायत चल रही थी। पंचायत के दौरान आरोपी की व शिकातयकर्ता की पैसो के लेेनदेन को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसके कारण उसने गुस्से में आकर उसको जान मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चला दी थी और आरोपी मौका से फरार हो गया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।