Accused arrested: दो पहिया वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ़्तार, चोरीशुदा एक मोटर साइकिल व एक एक्टीवा बरामद

Accused arrested

Accused arrested

करनाल, 25 नवम्बर 2024 जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके नर्सी विलेज के पास करनाल से वाहन चोरी के आरोपी….. सुमित पुत्र शीशपाल वासी वार्ड नं0-02 असंध, करनाल को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा एक अन्य वारदात का भी खुलासा किया गया, जो उसमें भी पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर एक एक्टीवा बरामद की गई।

यह भी पढ़ें :  ऐपल के बाद इस नामी कंपनी ने भी चीन को दिया झटका, भारत में बनाएगी फोन


एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी से बरामद दोनों दो पहिया वाहन उसके द्वारा थाना सै0 32-33 के क्षेत्र से चोरी किए गए थे, जिनके संबंध में पहले से ही संबंधीत थाना में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।   

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement