A Job Fair Is Being Held In Mau: मऊ में कल से लग रहा है रोजगार मेला, ये कैंडिडेट्स करें अप्लाई, मिलेंगी शानदार सैलरी और सुविधाओं वाली नौकरी

A Job Fair Is Being Held In Mau
A Job Fair Is Being Held In Mau

A Job Fair Is Being Held In Mau: रोजगार पाने का यह बेहतरीन मौका

मऊ के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का यह बेहतरीन मौका है। विकास निदेशक प्रशांत नागर ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा! अगर हम दिन और तारीखों की बात करें तो यही स्थिति है। परदाखान विकास क्षेत्र में 22 व 23 दिसंबर, रतनपुर विकास क्षेत्र में 24 व 25 दिसंबर तथा कोपागंज विकास क्षेत्र में 26 व 27 दिसंबर को रोजगार मेला लगेगा।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

A Job Fair Is Being Held In Mau: नये साल में नई नौकरी

इसके साथ ही 02 एवं 03 जनवरी को विकास खण्ड घोसी में, 04 एवं  05 जनवरी को विकास खण्ड रानीपुर में, 06 एवं 07 जनवरी को विकास खण्ड बड़राव में, 08 एवं 09 जनवरी को विकास खण्ड मोहम्मदाबाद गोहना में, 10 एवं 11 जनवरी को विकास खण्ड फतेहपुर मंडाव में, 12 एवं 13 जनवरी 2025 को विकास खण्ड दोहरीघाट में शिविर का आयोजन किया जाएगा!

A Job Fair Is Being Held In Mau: ये कंपनी देगी नौकरी

डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा देने करने का काम पूरे भारत व विदेशो में कर रही है! इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी! इसके अलावा उन्होंने बताया कि जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर में सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए कैंडिडेट्स के पास क्या शारीरिक और शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए!

A Job Fair Is Being Held In Mau: फिजिकल स्टैंडर्ड क्या हैं 

शारीरिक माप दण्ड में लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से कम 90 से ज्यादा  नहीं तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए. वहीं सुपरवाइजर पद के लिए कैंडिडेट को इंटर पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष तय की गई है! ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवकों को ऊपर दी गई तारीखों पर अपनी सुविधानुसार संबंधित विकास खण्डों में निर्धारित शिविर में साक्षात्कार के लिए भाग लेना है!

A Job Fair Is Being Held In Mau: देना होगा इतना शुल्क

रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे! चयनित पंजीकृत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु जौनपुर भेजा जायेगा। यहां सभी चयनित और इच्छुक उम्मीदवारों को एक महीने की सुरक्षा कर्तव्यों के प्रशिक्षण के बाद सरकारी और गैर-सरकारी पदों पर तैनात किया जाता है। इसका मतलब है कि आपको स्थायी पद प्राप्त होगा। इसे वाराणसी के प्रसिद्ध होटलों, मंदिरों, महानगरों, अस्पतालों आदि में स्थापित किया जाएगा। यहां आपके रोजगार के दौरान, आपको सेवानिवृत्ति लाभ, सामाजिक सुरक्षा, टिप्स, बीमा, पेंशन आदि जैसे अन्य लाभ प्राप्त होंगे।

यूट्यूब चैनल लिंक https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़े: Blind Investment In This IPO: इस IPO में अंधाधुंध निवेश, गाजियाबाद की कंपनी ने मांगे 10 करोड़ मिले 14,000 करोड़, चौंकाने वाला रिकॉर्ड

Advertisement