डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया !

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन के परिसर में 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के तत्वावधान में एवं एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप नैन एवं एडम ऑफिसर कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में एनसीसी की प्रायोगिक परीक्षा एवं ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें करनाल सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 16 स्कूलों के 300 कैडेट्स ने परीक्षा दी। इस अवसर पर कर्नल संदीप नैन बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने ड्रिल, हथियार, मैप रीडिंग, कंपास के प्रयोग पर प्रायोगिक परीक्षा दी।साथ ही 350 अंकों की लिखित परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि बच्चे 2 वर्ष एनसीसी में एकता एवं अनुशासन  के साथ समाज में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं और अपनी मेहनत व लगन से परीक्षा देकर ए सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं। जहां एक ओर बसंत पंचमी के दिन बच्चे पतंग उड़ा रहे हैं वहीं ये एनसीसी कैडेट सुबह से शाम तक चलने वाली परीक्षा दे रहे हैं।

स्कूली परीक्षा के साथ-साथ एनसीसी की ट्रेनिंग करना बच्चों के लिए एक चैलेंज होता है परंतु वे इसको हंसते-हंसते अतिरिक्त समय देकर पूरा करते हैं । उन्होंने  डीएवी  स्कूल के  प्रिंसिपल मंतोष पाल सिंह  एवं  एएनओ परमजीत सिंह का भी  व्यवस्था के लिए धन्यवाद किया। इस सूबेदार मेजर लखबीर सिंह, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर परमजीत सिंह दहिया, डॉ केवल कृष्ण, सुरेश सैनी, रविंद्र यादव, हितेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, केयरटेकर भारत भूषण, नीलकंठ, गोविंद शर्मा, उर्वशी, साहिल, नीलम शर्मा, सूबेदार कृष्ण कुमार, सूबेदार राजीव कुमार, नायब सूबेदार सुनील कुमार, राजेश कुमार, बीएचएम बसीर, हवलदार राजीव, रविंद्र, अरुण कुमार, बजरंग आदि उपस्थित रहे।

Advertisement