
अनुशासन, सेवा और स्वच्छता से विख्यात राधा स्वामी सत्संग ब्यास का करनाल सेंटर पलायन कर आए प्रवासियों के लिए बना वरदान।
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 31 मार्च: जहां एक ओर विश्व के अनेको देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं, ऐसे में अपने देश की सामाजिक संस्थाएं और उनसे जुड़े लोग जरूरतमंदो की सेवा में भोजन, राशन सामग्री और धन से सेवा में जुटे हैं। इनमें अनुशासन, सेवा और स्वच्छता के उसूलों से विख्यात विश्वव्यापी संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सेवादार अपने प्रमुख सतगुरू से निर्देश प्राप्त कर सत्संग घरो में घरो में जरूरतमंदो के लिए भोजन और आश्रय प्रदान कर दिन-रात सेवा कर रहे हैं।
जी.टी. रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग सेंटर-1 के सैंकडो सेवादार पिछले कई दिनो से जरूरतमंदो को खाना पहुंचाने के साथ-साथ अब सेंटर में इधर-उधर से पलायन कर आए सैंकड़ों प्रवासी लोगों को तीनो समय खाना, शैल्टर और उसमें ठहरने व विश्राम की सभी सुविधाएं, नहाने व शौचालय की सेवा दे रहे हैं। अब तक इस सेंटर में करीब 400 पलायनकर्ता पहुंच चुके हैं। सोमवार तक यहां इनकी संख्या यहां करीब 300 थी, अब कम्बोपुरा स्थित सरकारी स्कूल में ठहरे लोगों को भी यहां शिफ्ट कर दिया गया है।खाने का यह है मिनू- सुबह के समय पूरी व आचार का चाय के साथ नाश्ता, दोपहर को पुलाव, रोटी, दाल, सब्जी और रात को भी दाल व सब्जी के साथ भोजन खिलाया जा रहा है। मंगलवार को यहां करीब 1550 लोगों को नाश्ता तैयार किया गया, जो इस सेंटर की आपूर्ति के साथ-साथ घरौंडा, कम्बोपुरा और दूसरी जगहों पर पहुंचाया गया। पैकिंग के लिए दूसरे सेंटरो के सेवादार का सहयोग लिया जा रहा है। सफाई और हाइजीन के साथ भोजन को तैयार करने की व्यवस्था है।नहाने, शौचालय की है पर्याप्त व्यवस्था- सेंटर में लोगों के स्नान और साफ-सुथरे शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था है, जरूरत अनुसार टूथ-ब्रश, पेस्ट, साबुन, तेल और अंगोछा तक प्रदान कर रहे हैं, ताकि किसी को भी दिक्कत न आए। सेवादार एक-एक पलायनकर्ता के पास जाकर उसकी जरूरत पूछकर उसका समाधान करते हैं।
डॉक्टर व पुलिस की भी है व्यवस्था-प्रशासन की ओर से अस्पताल के डॉक्टर, एएनएम व फार्माशिस्ट व चुतुर्थ श्रेणी कर्मी यहां शिफ्टों में ड्यूटी दे रहे हैं, जो टैम्परेचर के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी कर रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस के जवान भी शिफ्टों में ड्यूटी पर तैनात हैं। श्रम विभाग के कर्मचारी यहां बैठकर पलायन कर आए लोगों का रजिस्टर मेनटेन करने की ड्यूटी कर रहे हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने रविवार को यहां का दौरा कर अस्थाई शैल्टर बनाने के निर्देश दिए थे, जिनके पालन के बाद सत्संग घर के सेवादार तन, मन और खाने की सेवा बड़ी शिद्धत के साथ कर रहे हैं। सेंटर के मुख्य गेट में घूसते ही सेवादार हाथ जोड़कर राधा स्वामी के साथ पहले सेनेटाईजऱ का स्प्रे कर अंदर एंट्री करवाते हैं और फिर आगे की कार्रवाई चलती है। सेंटर के सचिव सुनिल सचदेवा और प्रदान यश छाबड़ा व विपिन मित्तल यहां ठहरे हुए लोगों की सेवा में कोई कमी न आए, उस पर बराबर ध्यान दे रहे हैं। प्रबंधो में भी कोई कमी न रहे, इसका बंदोबस्त भी साथ-साथ किया जा रहा है। बतौर सुनील सचदेवा सकंट की इस घड़ी में राधा स्वामी सत्संग ब्यास को मानवता की सेवा का जो अवसर प्राप्त हुआ है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे।