
हरियाणा में रविवार के दिन में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ। पहले चरण में प्रदेश के 9 जिलों के 61 ब्लॉक में 1453 सीटों पर वोटिंग हुई। देर रात तक चले मतदान में 70.5 फीसदी लोगों ने मतदान किया, क्योंकि पिछले साल के मुकाबले 15.7 फीसदी कम है। साल 2016 में यह आंकड़ा 86.4 फीसदी था। पंचकूला जिले में सबसे अधिक 77.9 फीसदी मतदान हुआ है। वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई जबकि देर रात तक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने पहले चरण के पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने पर मतदान में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी।
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के लिए पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में 9 जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ। मतदाताओं का वोट ईवीएम में बंद हो गया है। अब प्रदेश में तीनों चरण के पंचायती राज संस्थाओं के मतदान संपन्न होने के बाद जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजें 27 नवंबर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे। वहीं पहले चरण के लिए इन 9 जिलों में पंच व सरपंच पद का मतदान 2 नवंबर को होगा। इनके नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस पहले चरण में कुल 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता हैं।
पहले चरण में किस जिले में कितना फीसदी हुआ मतदान
भिवानी – 69.6 प्रतिशत
झज्जर – 66.6 प्रतिशत
जींद – 69.1 प्रतिशत
कैथल – 67.8 प्रतिशत
महेंद्रगढ़ – 70.4 प्रतिशत
नूंह – 72.1 प्रतिशत
पंचकूला – 77.9 प्रतिशत
पानीपत – 72.3 प्रतिशत
यमुनानगर – 75.4 प्रतिशत