ATM से अचानक निकले लगे 100 की जगह 500 के नोट, पैसे निकालने वालों की लगी भीड़, जानिए पूरा मामला

आगरा. आगरा के शास्त्रीपुरम प्राक्षी एनक्लेव शाखा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में टेक्निकल खराबी के चलते 100 की जगह पर 500 के नोट निकलने लगे. मौके पर एटीएम से पैसा निकालने वाले लोग पैसा निकाल कर रफूचक्कर हो गए. एटीएम की खराबी का लोगों ने खूब फायदा उठाया.

मामले की जानकारी होते की हड़कंप मच गया. मौके पर कैश कलेक्शन टीम पहुंची. जब तक टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही एटीएम से लगभग 1,72,000 रुपये की रकम निकाली जा चुकी थी. एटीएम की भी हालत खस्ता हो गई थी. एटीएम में तोड़फोड़ भी हुई है.

ATM से पैसा ले जाने वालों से होगी रिकवरी

सीएमएस कंपनी के ब्रांच मैनेजर अंशुल मलिक ने कहा के एटीएम में 1,72,000 रुपये थे उन्हें एमएसपी से सूचना मिली थी कि एटीएम से 100 की जगह 5 सौ का नोट निकल रहा है. मौके पर पहुंचे तो लोग पैसा निकाल कर जा चुके थे. वहीं एटीएम बुरी तरीके से खुला हुआ पड़ा था. व्हिच फाइल के जरिए डाटा निकाला जा रहा है कि अब तक कुल कितनी रकम निकाली गई है. किन के द्वारा पैसा निकाला गया है. बैंक को भी इन्फॉर्म कर दिया गया है जो लोग एक्स्ट्रा पैसा निकाल कर ले गए हैं. उनकी जांच कर उनसे पैसे की रिकवरी की जाएगी.

एटीएम से छेड़छाड़ की आशंका

हालांकि बैंक कर्मियों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि एटीएम से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गयी है. लेकिन प्रथम दृष्टि से टेक्निकल खराबी माना जा रहा है. 100 की जगह 500 के नोट निकले हैं. कुछ पैसे की बाद में रिकवरी भी हुई है. हालांकि जांच की जा रही है कि आखिरकार एटीएम में खराबी कैसे हुई? सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जो लोग एक्स्ट्रा रकम निकालकर ले गए हैं उनकी खातों से उनकी इंफॉर्मेशन निकाली जा रही है. सीएमएस ब्रांच मैनेजर अंशुल मलिक ने पुलिस चौकी प्राक्षी टावर शास्त्रीपुरम में तहरीर भी दर्ज कराई है.

Advertisement